|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़हीर ख़ान ने झटके पाँच विकेट
ब्रिस्बेन में ज़हीर ख़ान की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया है. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने पाँच और अजित अगरकर ने दो विकेट लिए हैं जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए. इससे पहले बारिश की वजह से खेल काफ़ी देर तक रुका रहा. गुरूवार के दो विकेट के नुक़सान से ऑस्ट्रेलिया ने आगे खेलना शुरू किया तो तीसरा विकेट रिकी पौंटिंग का गिरा जिन्हें 54 रन पर ज़हीर ख़ान की गेंद पर पार्थिव पटेल ने लपक लिया. कप्तान स्टीव वॉ भी ज़हीर ख़ान की गेंद पर शून्य पर आउट हो चुके हैं. बृहस्पतिवार को खेल ख़त्म होने तक जस्टिन लैंगर के शतक के सहारे ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ दो विकेट खोकर 262 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लैंगर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 121 रन बनाए. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. पहले दिन भी बारिश के कारण पूरे दिन सिर्फ़ 62 ओवर का ही खेल हो सका.
भारत 1980-81 के बाद अब तक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पिछले पंद्रह वर्ष में कोई मैच नहीं हारा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम: जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडेन, रिकी पॉटिंग, डेमियन मार्टिन, स्टीव वॉ (कप्तान), एसएम कटिच, एडम गिलक्रिस्ट, एंडी बिकेल, जेसन गिलेस्पी, मैकगिल, एनडब्ल्यू ब्रेकेन भारतीय टीम: आकाश चोपडा, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर,वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गाँगुली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजित अगरकर, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||