|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराया, सिरीज़ जीती
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने अपना तीन सौवाँ एकदिवसीय मैच यादग़ार बनाते हुए न्यूज़ीलैंड को 51 रन से हराकर सिरीज़ भी पाकिस्तान के नाम कर ली. इसके साथ ही पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में पाकिस्तान ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है यानी न्यूज़ीलैंड के लिए अब सिरीज़ बराबर करना संभव नहीं होगा. पहले खेलते हुए इमरान फ़रहत की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की मदद से पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 314 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड की टीम कभी इस स्कोर का जवाब देती दिखी ही नहीं और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट गँवाकर सिर्फ़ 263 रन बना सकी. मगर न्यूज़ीलैंड की इस हार में भी हमीश मार्शल ने जुझारूपन दिखाते हुए नाबाद शतक लगाया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के बाद इंज़माम ही पाकिस्तान के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 एकदिवसीय मैच खेले हों. दुनिया भर में वह ऐसे सातवें खिलाड़ी हैं. बेहतरीन प्रदर्शन पहले विकेट के लिए इमरान फ़रहत और यासिर हमीद ने 142 रन बनाए.
फ़रहत दूसरे विकेट के रूप में 91 रन बनाकर आउट हुए और उस समय टीम का स्कोर 183 रन था. इंज़माम और योहाना ने इसके बाद सात ओवर में 53 रन बनाकर रन गति बढ़ाए रखा. पाकिस्तान का घरेलू मैदान पर एकदिवसीय मैचों में ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड की ओर से हमीश ने ही कुछ करने की कोशिश की मगर उनके प्रयास भी टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी ने तीन विकेट लिए जबकि शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक और इमरान फ़रहत ने एक-एक विकेट लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||