|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 124 रन के हराया
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 124 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान इस मैच के बाद इस श्रृंखला में न्यूज़ीलैंड से 2-0 से आगे हो गया है. पाकिस्तान के लिए ये जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान वनडे मैचों की रेटींग में तीसरे नंबर पर आ गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और उसके शुरुआती बल्लेबाज़ इमरान फरहात ने 68 और यासिर हमीद ने 53 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ़ से इंजमाम-उल-हक़ की जगह खेलने वाले खिलाड़ी सलीम इलाही ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में रोमांचक पारी खेलते हुए अब्दुल रज्ज़ाक ने मात्र 16 गेंदों पर 42 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान ने छह विकेट पर 281 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के ऑफ़ स्पीनर डैनियल विट्टोरी ने काफ़ी कसी हुई गेंदबाज़ी की. उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड की तरफ़ से शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 51 रन के स्कोर पर ही न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट खो दिए. न्यूज़ीलैंड के प्रारंभिक बल्लेबाज़ जोन्स ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया. जब न्यूज़ीलैंड का स्कोर 155 था तो न्यूज़ीलैंड की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और उसके पाँच विकेट उसी स्कोर पर गिर गए. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद सामी ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाँच विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड ने अपने अंतिम छह विकेट 18 गेंदों में ही खो दिए और न्यूज़ीलैंड की पारी 157 रन पर सिमट गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||