BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अक्तूबर, 2003 को 12:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़ामियाँ दूर करने की कोशिश: इंज़माम

राशिद लतीफ़ और इंज़माम उल हक़
राशिद लतीफ़ को हटाकर इंज़माम को कप्तानी दी गई है

पाकिस्तान के नए कप्तान इंज़माम उल हक़ कहना है कि जिस दौरान वह टीम में शामिल नहीं थे उस समय वह अपनी ख़ामियाँ दूर करने की कोशिश कर रहे थे.

कप्तान बनाए जाने के बाद बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में इंज़माम ने कहा, "मेरे लिए ज़रूरी था कि अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन महीनों में मैं वे ख़ामियाँ दूर करने की कोशिश करूँ."

इस साल की शुरुआत में हुए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से पाकिस्तान की टीम से कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था और इंज़माम भी उनमें से एक थे.

इस बारे में उन्होंने कहा, "मैंने इस दौरान ख़ामियाँ दूर करने की कोशिश की है."

अब कप्तानी के बारे में इंज़माम का कहना था, "मुझे कप्तानी मिली है तो मेरी कोशिश है कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे अच्छे तरीक़े से अंजाम दूँ."

राशिद लतीफ़ ने बुधवार को कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद ही इंज़माम को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

उन्होंने कहा कि वह 13 साल से काफ़ी कप्तानों के साथ खेले हैं और उनसे जो सीखा है मैं उसे ही अमल में लाने की कोशिश करुँगा.

मुक़ाबला

दक्षिण अफ़्रीका से मुक़ाबले के बारे में इंज़माम ने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका की टीम मज़बूत है इसे देखते हुए टीम में बदलाव किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि सीरीज़ के लिए टीम में जो 16 खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

 मुझे कप्तानी मिली है तो मेरी कोशिश है कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे अच्छे तरीक़े से अंजाम दूँ

इंज़माम उल हक़

उन्होंने कहा, "सक़लैन, मुश्ताक़, शोएब सभी टीम में हैं. दक्षिण अफ़्रीका की टीम मज़बूत है और लोगों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा."

इंज़माम ने टीम को संतुलित बताया और कहा कि इस सीरीज़ से युवा खिलाड़ियों को फ़ायदा होगा और वह इन खिलाड़ियों के चयन से संतुष्ट भी हैं.

इंज़माम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए अच्छा ये है कि सीरीज़ देश में ही हो रहा है.

उन्होंने कहा कि अब युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा कि वे अपने देश में खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें.

कप्तानी का दबाव

कप्तानी का बल्लेबाज़ी पर किसी तरह का दबाव पड़ने के बारे में उन्होंने कहा, "कप्तानी का दबाव होता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो दबाव का खेल ही है तो मेरे ख़्याल से इसका असर बल्लेबाज़ी पर नहीं होगा."

एक अहम सीरीज़ से पहले कप्तानी में बदलाव का टीम के मनोबल पर किसी तरह के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसका असर मुझ पर या राशिद पर पड़ेगा कि कप्तानी मैं कर रहा हूँ या वह."

इंज़माम ने कहा कि अब लतीफ़ और स्वतंत्र होकर खेल सकेंगे और पहले से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>