|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोइन ख़ान आख़िरकार टीम में शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन ख़ान को टीम में शामिल कर लिया गया है. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ के लिए चुनी गई टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता आमिर सोहेल और कोच जावेद मियाँदाद के बीच तनातनी चल रही थी. टीम में न राशिद लतीफ़ को जगह दी गई थी और न मोइन ख़ान को. इनकी जगह कामरान अकमल को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया था. सोहेल और मियाँदाद के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने खुलकर एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी भी शुरू कर दी थी. उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तौक़ीर ज़िया विदेश दौरे पर थे. वापस लौटने पर ज़िया ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और मोइन ख़ान को वापस टीम में जगह मिल गई. क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि टीम पर फिर से विचार करने के बाद मोइन ख़ान को शामिल करने का फ़ैसला किया गया. शुक्रवार को विवाद उस समय शुरू हुआ जब मुख्य चयनकर्ता आमिर सोहेल ने बिना पाकिस्तानी कप्तान और कोच की सलाह के ही 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इस टीम में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट खेलने वाले मोइन ख़ान के साथ-साथ राशिद लतीफ़ को भी जगह नहीं दी गई. मोइन को दोबारा टीम में शामिल करने के फ़ैसले पर रमीज़ राजा ने कहा, "चयनकर्ताओं ने मोइन ख़ान को दोबारा टीम में शामिल करने पर विचार किया और फिर उनके पक्ष में फ़ैसला किया. उन्होंने यह अनुभव किया कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए प्रशिक्षण शिविर में दो विकेटकीपरों को शामिल किया जाए." दोनों देशों के बीच एक दिवसीय मैच 22 नवंबर से शुरू होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||