|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पहुँची न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम 11 दिनों के दौरे पर पाकिस्तान पहुँच गई है. इस दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी रखी गई है और टीम आने के बाद उसी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सीधे होटल रवाना हो गई. इस तरह कोशिश की जा रही है कि पिछले दो साल में शायद पहली बार न्यूज़ीलैंड की टीम दौरा पूरा कर सकेगी. पिछले साल मई में टीम पाकिस्तान के दौरे पहुँची थी मगर कराची में टीम जिस होटल में ठहरी थी उसी के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ और टीम ने दौरा अधूरा ही छोड़कर लौटने का फ़ैसला किया. ये दौरा भी एक सप्ताह के लिए टाला गया क्योंकि न्यूज़ीलैंड के अधिकारियों को एक ई-मेल मिला था जिसके अनुसार टीम अगर रमज़ान के पवित्र माह में पाकिस्तान पहुँची तो उसे ख़तरा हो सकता था. इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अधिकारियों से आश्वासन मिलने और रमज़ान ख़त्म होने के बाद ही टीम पाकिस्तान पहुँची है. प्रमुख खिलाड़ी नदारद बल्लेबाज़ क्रेग मैकमिलन, लू विंसेंट और तेज़ गेंदबाज़ इयन बटलर के साथ ही हरफ़नमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से दौरे में नहीं जाने का फ़ैसला किया.
जबकि कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग चोट की वजह से नहीं जा सके हैं. उनकी जगह कप्तानी का ज़िम्मा क्रिस केयर्न्स सँभालेंगे. शेन बाँड और सलामी बल्लेबाज़ नाथन एस्टल भी चोट की वजह से दौरे पर नहीं जा सके हैं. न्यूज़ीलैंड टीम इस दौरे में पाँच एकदिवसीय मैच खेलेगी. पहला मैच शनिवार को ग़द्दाफ़ी स्टेडियम में लाहौर में होना है. दूसरा मैच भी वहीं सोमवार को खेला जाएगा. तीसरा मैच बुधवार को फ़ैसलाबाद में होगा जबकि चौथे और पाँचवें मैच पाँच और सात दिसंबर को रावलपिंडी में खेले जाएँगे. सुरक्षा व्यवस्था विशेष पुलिस दल के सब-इंस्पेक्टर अदनान बुखारी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि न्यूज़ीलैंड टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा, "वे हमारे सम्मानित मेहमान हैं और सुरक्षा व्यवस्था वैसी ही है जैसी किसी राष्ट्राध्यक्ष के आने पर की जाती है." लगभग डेढ़ सौ कमांडो और 2,000 पुलिसकर्मी चौबीसो घंटे तीन शिफ़्ट में काम करेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ की टीम सुरक्षा चिंताओं की वजह से ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुकी हैं. काफ़ी समय बाद पहली बार दक्षिण अफ़्रीका की टीम पाकिस्तान में पिछले महीने खेलने पहुँची थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||