|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान और अफ़्रीका शारजाह जाने को राज़ी
दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने शारजाह में एक दिवसीय टूर्नामेंट 2004 में भाग लेने की हामी भर दी है. अब आयोजक तीसरी टीम की तलाश कर रहे हैं. आयोजक ज़ाहिद नूरानी का कहना है, ''हम तीसरी टीम की तलाश कर रहे हैं और हमने ऑस्ट्रेलिया से इसके बारे में बात की है.'' पिछले अप्रेल के बाद से यह संयुक्त अरब अमीरात में पहली प्रतियोगिता होगी. 1994 में इसकी शुरुआत के बाद से कभी इतना लंबा अंतराल नहीं आया था. इस साल दक्षिण ने अफ़्रीका सुरक्षा की चिंता के चलते खेलने से इंकार कर दिया था.
पिछले नौ सालों से शारजाह में साल में दो मुक़ाबले हो रहे थे, अप्रेल में शारजाह कप और अक्तूबर में चैंपियंस ट्रॉफ़ी. नूरानी का कहना है कि चूंकि सभी देशों का साल भर का कार्यक्रम बना हुआ है और वे बहुत व्यस्त हैं इसलिए हमें स्वीकृति मिलने में दिक्कत हो रही है. उनका कहना है, ''हम शारजाह में कम से कम एक प्रतियोगिता आयोजित करने की अपनी परंपरा को नहीं छोड़ना चाहते.'' आयोजकों का कहना है कि दो अच्छी टीमों ने हामी भर दी है और अब तीसरी टीम की ही ज़रुरत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने व्यस्त दौरा कार्यक्रम के बीच समय निकालना होगा. उसे फ़रवरी में श्रीलंका का दौरा करना है और फिर जून में उन्हीं के साथ अपने घर पर श्रृंखला खेलनी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||