|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड की टीम एक सप्ताह बाद जाएगी
न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट अधिकारियों ने धमकियों के बावजूद अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजे जाने का फ़ैसला किया है. लेकिन अब ये दौरा एक सप्ताह बाद 29 नवंबर से शुरू होगा. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने दौरे को एक सप्ताह टालने के न्यूज़ीलैंड के अधिकारियों के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा,"हमने उनके पास दौरे का नया कार्यक्रम भेज दिया है". न्यूज़ीलैंड की टीम को पाकिस्तान में पाँच वन डे मैच खेलना है. न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी स्टीफ़न फ़्लेमिंग का पाकिस्तान दौरे में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. भारत के साथ एक दिवसीय मैच खेलते वक़्त फ़्लेमिंग की नस खिंच गई थी. संकट न्यूज़ीलैंड की टीम के चार खिलाड़ियों क्रेग मैक्मिलन, लू विंसेट, स्कॉट टाइरिस और इयान बटलर ने सुरक्षा के बारे में चिंता जताते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसपर कड़ा रूख़ अपनाया है जिससे स्थिति जटिल हो गई है. बोर्ड ने कहा है कि अगर न्यूज़ीलैंड अपनी बात से मुकरी तो उनकी टीम भी दिसंबर और जनवरी में न्यूज़ीलैंड खेलने नहीं जाएगी. न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान का कार्यक्रम दरअसल वर्ष 2000 में पाकिस्तान को हुए नुक़सान की भरपाई करने के लिए तय किया गया था. तब कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के होटल के बाहर एक बम फट जाने के बाद ये दौरा रद्द हो गया था. इस बार के दौरे में मैच लाहौर, रावलपिंडी और फ़ैसलाबाद में रखे गए हैं और कराची में कोई मैच नहीं रखा गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||