|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराया
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का पहला मैच तीन विकेट से जीत लिया है. न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में पाँच विकेट पर 291 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 48वें ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. शनिवार को लाहौर में खेले गए इस दिलचस्प मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. स्टीफ़न फ़्लेमिंग की ग़ैरमौजूदगी में कप्तान क्रिस केयर्न्स ने 51 गेंदों में छह छक्के लगाते हुए धुआँधार 84 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. सिन्क्लेयर और मार्शल ने भी 55-55 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 291 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई. पाकिस्तान के लिए शब्बीर अहमद और अब्दुल रज़्ज़ाक ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में पाकिस्तान ने ठीक ठाक शुरुआत की. यासिर हमीद ने 52, युसुफ़ योहाना ने 42, कप्तान इंज़माम-उल हक़ ने 49 और मोइन ख़ान ने 43 रनों की अच्छी पारियाँ खेलीं. लेकिन इन सब के आउट हो जाने के बाद लगा कि 292 का लक्ष्य पाकिस्तान की पहुँच से बाहर हो रहा है. ऐसे में अब्दुल रज़्ज़ाक ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 47 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बेहतरीन पारी खेलने के लिए अब्दुल रज़्ज़ाक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||