|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करे भारत: अकरम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो सकारात्मक रुख़ अपनाएँ और टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी करे. बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में अकरम ने कहा कि स्पिन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी भारत की ताक़त है. वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के क्रिकेट दौरे में बतौर कमेंटेटर हिस्सा लेने जा रहे हैं. मगर उन्होंने ये भी कहा कि भारत की तेज़ गेंदबाज़ी प्रतिभाशाली तो है मगर अनुभवहीन है. अकरम का कहना था, "ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीतना तो छोड़ दीजिए अगर मुक़ाबला भी करना है तो टीम को मानसिक रूप से मज़बूत होना होगा." उन्होंने टीम को बार-बार सलाह दी कि उसे टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी ही करनी चाहिए और हरा-भरा मैदान देखते हुए स्पिन गेंदबाज़ों की वजह से लालच नहीं करना चाहिए. अकरम ने कहा, "टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करें और तब चौथी पारी में टीम को स्पिन गेंदबाज़ों का फ़ायदा हो सकता है." उनका कहना था कि भारत के गेंदबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया में 'लाइन और लेंथ' पर नियंत्रण रखना चाहिए. कोच पिछले दिनों उन्हें भारत का गेंदबाज़ी प्रशिक्षक बनाए जाने को लेकर उड़ी ख़बरों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला.
अकरम का कहना था कि किसी भी गेंदबाज़ को सलाह देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं खेल को कुछ लौटाना चाहता हूँ." अकरम के अनुसार उन्होंने भी कपिल देव, सर रिचर्ड हैडली, इमरान ख़ान और मैल्कम मार्शल जैसे धुरंधरों से वक़्त-वक़्त पर सुझाव लिए हैं. ब्रूस रीड को गेंदबाज़ी प्रशिक्षक बनाए जाने पर अकरम का कहना था कि वह काफ़ी अनुभवी हैं और पिछले दिनों तो वह ख़ुद भी रीड की मदद ले चुके हैं. अकरम के अनुसार इस सिरीज़ में टीम को भले ही रीड का कोई बड़ा फ़ायदा नहीं दिखे मगर आने वाले वक़्त में टीम को इसका फ़ायदा ज़रूर होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||