|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गिलेस्पी और मैकगिल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अगले हफ़्ते ब्रिस्बेन में भारत के विरुद्ध होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज़ गेंदबाज़ जैसन गिलेस्पी और लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को टीम में वापस बुला लिया है. ये दोनों ही गेंदबाज़ चोट की वजह से ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध अक्तूबर में हुए अंतिम टेस्ट और भारत में हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे. मगर ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रॉ और ब्रेट ली को चोट की वजह से 12 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल सकी. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें गिलेस्पी के साथ ही नाथन ब्रैकन, ऐंडी बिकल और ब्रैड विलियम्स तेज़ गेंदबाज़ के रूप में हैं. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के प्रमुख ट्रेवर हॉहन्स ने कहा, "हम मानते हैं कि ग्लेन मैक्ग्रॉ और ब्रेट ली की कमी पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर साधन मौजूद हैं." उन्होंने कहा, "जैसन गिलेस्पी की वापसी और भारतीयों के विरुद्ध ऐंडी बिकल के अनुभव के बाद हम संतुष्ट हैं कि हमारे पास प्रतिभाशाली गेंदबाज़ हैं." ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध साइमन कैटिच के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है. ब्रैड हॉग की जगह टीम में स्टुअर्ट मैकगिल को शामिल किया गया है. गेंदबाज़ों की कमी हॉहन्स ने कहा, "साइमन कैटिच ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं."
उनके अनुसार, "एक बार फिर मार्टिन लव दुर्भाग्यशाली रहे कि टीम में जगह नहीं बना सके, ख़ासतौर पर उनकी मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए." इस तरह मैक्गिल और गिलेस्पी की वापसी को ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि अचानक ही उसके पास स्तरीय गेंदबाज़ों की कमी हो गई थी. शेन वॉर्न डोपिंग के मामले दोषी पाए जाने के बाद 12 महीने का निलंबन झेल रहे हैं जबकि मैक्ग्रॉ दिसंबर तक नहीं खेल सकेंगे. वैसे उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट में मैक्ग्रॉ की वापसी हो सकेगी और ऐसी ही उम्मीद ली के लिए भी है. चार टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफ़ी मज़बूत दिखाई दे रही है, मगर सबकी ऑख़ें स्टीव वॉ पर लगी होंगी जो इस सिरीज़ के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||