|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत
आस्ट्रेलिया: 556 और 196; भारत: 523 और छह विकेट पर 233 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने दूसरा टेस्ट मैच चार विकेट से जीत लिया है. आस्ट्रेलिया में भारत की ये ऐतिहासिक जीत है क्योंकि उसने तेईस साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया से कोई मैच जीता है. ओवल के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे क्रिकेट मैच में भारत को जीत के लिए 230 रन बनाने थे. भारत ने छह विकेट खोकर ये लक्ष्य पाया जिसमें द्रविड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इससे पहले आकाश चोपड़ा 20 रन बनाकर और वीरेंदर सहवाग 47 रन बनाकर आउट हो गए. सचिन 37 रन बनाकर एक बार फिर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और कप्तान सौरभ गाँगुली 12 रन बनाकर पेविलियन में लौटे. लेकिन राहुल द्रविड़ क्रीस पर जमे रहे और उन्होंने महत्वपूर्ण 72 रन बनाए और आउट नहीं हुए. वीवीएस लक्ष्मण ने द्रविड़ का साथ दिया और वे 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भारत ने पार्थिव पटेल का विकेट भी खोया लेकिन आख़िरकार जीत भारत की ही हुई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए और दूसरी पारी में 56.2 ओवरों में केवल 196 रन ही बना पाई. अजीत अगर्कर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 41 रन देकर छह विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बुरी तरह लड़ख़ड़ा गई. भारत ने पहली पारी में 523 रन बनाए जिसमें राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन 233 रनों और वीवीएस लक्ष्मण के 148 रनों का योगदान दिया. सोमवार को मैच ख़त्म होने तक भारत ने दस ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए थे. उस समय खेल ख़त्म होने पर वीरेंद्र सहवाग 25 और आकाश चोपड़ा दस रनों पर खेल रहे थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||