BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2003 को 06:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 233 रन बनाए

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट रोचक स्थित में पहुँच गया है.

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है और उसने 113 रन पर पाँच विकेट खो दिए हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 556 रन के जवाब में भारत ने 523 रन बनाए थे.

राहुल द्रविड़ के 233 रन बनाए और लक्ष्मण 148 रन बनाकर आउट हुए थे.

चौथे दिन अगर्कर और कुंबले ने दो-दो विकेट झटका कर ऑस्ट्रेलिया को नाज़ुक स्थिति में ला खड़ा किया.

लैंगर और पॉंटिंग के विकेट अगर्कर ने लिए जबकि मार्टिन और वॉ को तेंदुलकर ने आउट किया. नेहरा ने हेडन का विकेट लिया.

तीसरा दिन

तीसरे दिन में ऑस्ट्रेलिया के विशाल 556 रनों के जवाब में भारत ने खेल ख़त्म होने तक सात विकेट पर 477 रन बनाए.

पहले राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के शतकों की बदौलत बदौलत भारत फ़ालोऑन से बचने में सफल रहा.

लक्ष्मण 148 रन बना कर ऑउट हुए.

पाँचवें विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 303 रन जोड़े.

वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण ने अपना छठा शतक शान के साथ ठोंका

भारत के लिए यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

द्रविड़-लक्ष्मण की जोड़ी ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही ख़िलाफ़ इडेन गार्डेन के मैदान पर कोलकाता में ऐसी ही शानदार पारी खेली थी.

तब फॉलोआन करने को मजबूर टीम को द्रविड़(180) और लक्ष्मण(281) मैच में वापस लाए थे. दोनों ने उस समय पाँचवें विकेट के लिए ही 376 रन जोड़े थे.

टेस्ट इतिहास में यह मात्र तीसरी जोड़ी है जिसने दो बार तीन सौ से ज़्यादा रनों की साझेदारी की है. दो अन्य जोड़ी हैं- ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन- बिल पोंसफ़ोर्ड और दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स- ग्रैम स्मिथ.

वापसी

मौजूदा मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत की स्थिति बहुत ही ख़राब लग रही थी. एक समय तो भारत के चार विकेट सिर्फ़ 85 रन पर गिर गए थे.

सचिन तेंदुलकर एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत की पारी में दो रनों का योगदान दिया.

भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन एक बार जब विकेट गिरना शुरू हुए तो लगातार गिरते रहे.

पहले विकेट के लिए आकाश चोपड़ा और वीरेंदर सहवाग 66 रन जोड़े, लेकिन आकाश चोपड़ा 27 रन पर एंडी बिकल की गेंद पर आउट हो गए.

अच्छे स्ट्रोक लगा रहे वीरेंदर सहवाग भी 47 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 556 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पॉटिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 242 रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>