BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 दिसंबर, 2003 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण और द्रविड़ पारी संभालने की कोशिश में
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़
लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ पर बड़ी ज़िम्मेदारी

एडीलेड टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण और उप कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय पारी को संभालने में लगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विशाल 556 रनों के जवाब में भारत ने चार विकेट पर 180 रन बना लिए हैं.

एक समय भारत के चार विकेट सिर्फ़ 85 रन पर गिर गए थे.

लेकिन लक्ष्मण और द्रविड़ ने संभल कर खेलते हुए भारतीय पारी को 180 रन तक पहुँचाया.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वीवीएस लक्ष्मण 55 और द्रविड़ 43 रन पर खेल रहे थे.

भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 357 रनों की आवश्यकता है.

सचिन तेंदुलकर एक रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान सौरभ गांगुली दो रन बनाकर रन आउट हो गए.

भारत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन एक बार जब विकेट गिरना शुरू हुए तो लगातार गिरते रहे.

पहले विकेट के लिए आकाश चोपड़ा और वीरेंदर सहवाग 66 रन जोड़े, लेकिन आकाश चोपड़ा 27 रन पर एंडी बिकल की गेंद पर आउट हो गए.

अच्छे स्ट्रोक लगा रहे वीरेंदर सहवाग भी 47 रन बनाकर आउट हो गए.

पहले टेस्ट में विवादास्पद निर्णय का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर ज़्यादा देर नहीं टिक सके और एक रन बनाकर ही आउट हो गए.

उन्हें भी एंडी बिकल ने ही आउट किया. इस तरह उन्होंने चार में से तीन विकेट झटके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

इससे पहले भारत के लिए कुंबले ने 154 रन देकर पाँच विकेट लिए जबकि नेहरा और अगर्कर ने दो-दो विकेट लिए और इरफ़ान पठान ने एक विकेट लिया.

रिकी पॉटिंग ने 242 रनों की शानदार पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल पाँच विकेट पर 400 रन से शुरु किया और लंच तक सात विकेट खोकर 523 रन बनाए.

लेकिन कुंबले की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 556 रन बनाकर आउट हो गए.

पहले दिन रिकी पॉटिंग ने शानदार 176 रन बनाए थे और दूसरे दिन भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन जारी रखते हुए 242 रन बनाए.

उन्होंने 354 गेंदों में 32 चौके लगाते हुए 242 रन बनाए. उन्हें कुंबले की गेंद पर द्रविड़ ने कैच आउट किया.

इससे पहले गिलक्रिस्ट का कैच अजीत अगरकर की गेंद पर वीरेंदर सहवाग ने लपक लिया. उन्होंने 29 रन बनाए थे.

इसके बाद कुंबले की गेंद पर बिचेल का कैच आकाश चोपड़ा ने लपका और वे केवल 19 रन बना पाए.

पहले दिन साइमन कैटिच शानदार 75 रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हुए थे.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर ने 58 रनों की पारी खेली थी, जबकि डेमियन मार्टिन और कप्तान स्टीव वॉ ने 30-30 रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>