|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडीलेड टेस्ट में रनों की बरसात
भारत के ख़िलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने रनों की बरसात कर दी है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक रिकी पॉटिंग के शानदार 176 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट पर 400 रन बना लिए हैं. एडम गिलक्रिस्ट नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. साइमन कैटिच शानदार 75 रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हुए. भारत का कोई भी गेंदबाज़ ख़ास प्रभाव नहीं डाल सका. ज़हीर ख़ान की ग़ैर मौजूदगी का असर भी साफ़ दिख रहा है. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क़दम रखा. ज़हीर ख़ान की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया. शुरू में हेडन का आउट कर उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद वे कोई प्रभाव नहीं डाल पाए. सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर ने 58 रनों की पारी खेली, जबकि डेमियन मार्टिन और कप्तान स्टीव वॉ ने 30-30 रन बनाए. दोनों का विकेट आशीष नेहरा को मिला. लैंगर को कुंबले ने आउट किया. बारिश के कारण भी मैच कुछ देर रोकना पड़ा. पहले बल्लेबाज़ी टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने पहले खेलने का फ़ैसला शायद पिच की स्थिति को देखते हुए लिया है क्योंकि पिच कठोर दिख रही थी और घास लगभग नदारद है जिससे ये अंदाज़ा लगता है कि शायद तेज़ गेंदबाज़ों को ख़ास मदद नहीं मिलेगी.
भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलने वाली टीम से दो परिवर्तन किए हैं. ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. ज़हीर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 94 रन देकर पाँच विकेट लिए थे. युवा खिलाड़ी इरफ़ान पठान को टेस्ट जीवन शुरू करने का मौक़ा मिला है. उनके अलावा अनिल कुंबले को भी टीम में जगह दी गई है. तुरत-फुरत में ऑस्ट्रेलिया पहुँचे गेंदबाज़ मुरली कार्तिक को टीम में जगह नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक परिवर्तन किया है और नैथन ब्रैकन की जगह ब्रैड विलियम्स को टीम में शामिल किया गया है. विलियम्स को टीम में लेने की संभावना तो पहले से ही व्यक्त की जा रही थी मगर उन्हें ऐंडी बिकल की जगह लेने की बात थी. इसके विपरीत बिकल को टीम में बरक़रार रखा गया है. दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं- भारत- सौरभ गांगुली, आकाश चोपड़ा, विरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले, अजित आगरकर, इरफ़ान पठान, आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया- स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लेंगर, रिकी पॉंटिंग, डेमियन मार्टिन, साइमन कैटिच, एडम गिलक्रिस्ट, जैसन गिलेस्पी, ऐंडी बिकल, ब्रैड विलियम्स, स्टुअर्ट मैक्गिल |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||