BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2003 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का बढ़िया प्रदर्शन, जीत की आशा बढ़ी
अजित आगरकर
आगरकर की करिश्माई गेंदबाज़ी से भारत जीत की कगार पर

ऑस्ट्रेलिया के ओवल के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत ने अपनी स्थिति काफ़ी मज़बूत कर ली थी और उसे जीत के लिए सिर्फ़ 193 रनों की ज़रूरत है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 56.2 ओवरों में केवल 196 रन ही बना पाई.

सोमवार को मैच ख़त्म होने तक भारत ने दस ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए थे.

खेल ख़त्म होने पर वीरेंद्र सहवाग 25 और आकाश चोपड़ा दस रनों पर खेल रहे थे.

अजित आगरकर ने चौथे दिन के खेल के समापन पर कहा, हम काफ़ी आशावान हैं. अगर हमने धैर्य बनाए रखा और ठीक से खेला तो यह एक बहुत अच्छा मौक़ा है.

आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा क्रीज़ पर डटे हुए हैं

उधर रविवार को तीसरे दिन में ऑस्ट्रेलिया के विशाल 556 रनों के जवाब में भारत ने खेल ख़त्म होने तक सात विकेट पर 477 रन बनाए.

पहले राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के शतकों की बदौलत बदौलत भारत फ़ालोऑन से बचने में सफल रहा.

लक्ष्मण 148 रन बना कर ऑउट हुए.

पाँचवें विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 303 रन जोड़े. लक्ष्मण ने अपना छठा शतक शान के साथ ठोंका.

भारत के लिए यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>