|
पहले दिन दक्षिण अफ़्रीका के 227 रन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं. बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए कालिस ने 103 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए. कालिस ने ग्यारह चौके लगाए. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक उनका साथ ब्रुइन 16 रन बनाकर दे रहे थे. भारत के लिए इरफ़ान पठान ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए और ज़हीर ख़ान ने 46 रन देकर दो विकेट लिए. बुरी शुरुआत दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में इरफ़ान पठान की गेंद पर कप्तान ग्रैम स्मिथ कैच आउट हो गए और छठवें ओवर में ज़हीर ख़ान ने हॉल को पेवेलियन वापस भेज दिया.
एक दुर्घटना में घायल हो गए दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ का इस मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था लेकिन वे मैदान में उतरे. मैच की दूसरी ही गेंद पर पठान की बाहर जाती गेंद पर स्मिथ का कैच कार्तिक ने ख़ूबसूरती के साथ लपक लिया. स्मिथ कोई रन नहीं बना पाए और हॉल ने केवल सात रन बनाए. लेकिन इसके बाद कालिस और रुडोल्फ़ ने पारी को संभाला. भोजनावकाश तक 28 ओवरों में दक्षिण अफ़्रीका ने दो विकेट खोकर 60 रन बनाए थे. इसके बाद ज़हीर ख़ान ने दक्षिण अफ़्रीका को एक और झटका दिया और रुडोल्फ़ को 61 रन पर बोल्ड आउट किया. हॉल का विकेट भी ज़हीर ख़ान ने ही लिया था. इसके बाद आमला को पठान ने 24 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट किया. डिपेनार का कैच पठान की गेंद पर कार्तिक ने लपका और वे केवल एक रन बना पाए. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच यह दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच है. कानपुर में पहला टेस्ट पहले ही ड्रॉ हो चुका है इसलिए इस मैच में जीत हार दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. पहला टेस्ट अनिर्णित रहा था और अब दोनों टीमों पर यह मैच जीतने का दबाव है. भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीकी टीम |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||