|
सौरभ दो टेस्ट मैच के लिए निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गाँगुली को दो टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया है. इसका मतलब ये कि वे दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएँगे. आईसीसी के रेफ़री क्लाईव लॉएड ने ये फ़ैसला सुनाया है और उन्होंने हाल के भारत-पाकिस्तान वनडे में भारत की ओर गेंदबाज़ी में देरी होने यानि पाँच ओवर कम फ़ेंके जाने के कारण ऐसा किया है. वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन ने बीबीसी को बताया कि आईसीसी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि यदि ओवर शॉर्ट होते हैं यानि कि गेंदबाज़ी में देरी होती है तो कप्तानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. आईसीसी पहले भी गाँगुली को इस बारे में दोषी पा चुका है और प्रदीप मैगज़ीन के अनुसार इसीलिए आईसीसी ने 'ये कठोर कदम' उठाया है ताकि भविष्य में ऐसा न हो. जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलते समय भारतीय टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा तो उनका कहना था कि उनकी अनुपस्थिति में टीम में वह जोश और एकजुटता नहीं रहती जो उनके फ़ील्ड में होने से रहती है. पूछे जाने पर सौरभ गाँगुली ने कहा कि कई कारणों से गेंदबाजी में देरी हुई और इसमें ओस का कारण भी था लेकिन ऐसा करने की कोई सोची-समझी योजना नहीं थी. भारत के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ युसोफ़ यौहाना पर भी रैफ़री ने फ़ील्ड में झगड़ा करने के लिए जुर्माना लगाया है. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 14 सदस्यो की भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई और इसमें गाँगुली और पठान को शामिल किया गया. धीरज यादव और एसएस पॉल को ड्रॉप कर दिया गया है. पहला टेस्ट कानपुर में 20 से 24 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट कोलकाता में 28 नवंबर से दो दिसंबर तक खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||