|
भारत में खेलने को उत्साहित इंज़माम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ भारत में 1999 के बाद पहली बार खेलने को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं. शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकाता में वन डे मैच खेला जाएगा. ये विशेष मैच भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 75वीं जयंती पर खेला जाना है. इंज़माम ने कहा कि दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा. उन्होंने कहा,"हम जानते हैं कि इडेन गार्डेन्स का मैदान दर्शकों से भरा रहेगा मगर हमपर भारत में खेलने का सबसे बड़ा दबाव ये है कि हमसे जीत की बहुत ज़्यादा उम्मीद की जाती है". इससे पहले पाकिस्तानी टीम जब कोलकाता में खेलने आई थी तो उत्तेजित भीड़ मैदान में चली आई थी और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा था. पलड़ा भारतीय टीम इस वर्ष पाकिस्तान खेलने गई थी और वहाँ उसने पाकिस्तान को टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच, दोनों ही की श्रृंखलाओं में हराया था. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को तीन बार हराया है. एक बार श्रीलंका में, एक बार नीदरलैंड में और एक बार इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उसने भारत को पराजित किया था. वैसे पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी बात ये है कि उन्होंने भारत के साथ श्रृंखला के बाद से श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेली है जबकि भारतीय टीम अपना ध्यान टेस्ट मैचों पर लगा रही है. मगर इंज़माम कहते हैं कि वे भारतीय टीम को आसानी से नहीं ले रहे. उन्होंने कहा,"हम जानते हैं कि घरेलू मैदान पर भारत को हराना आसान नहीं होगा". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||