|
फ़्लेमिंग पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे खेत्रपाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असीम खेत्रपाल ने स्टीफ़न फ़्लेमिंग के उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फ़्लेमिंग को 1999 के विश्वकप के दौरान मैच फ़िक्सिंग के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपए देने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा है कि वे फ़्लेमिंग के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे. बीबीसी से हुई बातचीत में असीम खेत्रपाल ने कहा कि स्टीफ़न फ़्लेमिंग अपनी किताब बेचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि भारतीय सट्टेबाज़ असीम खेत्रपाल ने उन्हें मैच फ़िक्सिंग के लिए रक़म देने की पेशकश की थी. असीम खेत्रपाल ने बीबीसी से कहा, "इस बात में दो बड़े झूठ हैं एक तो यह कि मैं विश्व कप के दौरान वहाँ था ही नहीं दूसरा यह कि मैं उनसे एक अधिकृत कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए मिलने गया था." उनका कहना है कि उनके पासपोर्ट में दर्ज है कि वे विश्व कप के समय वहाँ नहीं थे, वे बाद में वहाँ गए थे. वे मानते हैं कि इंग्लैंड के लेस्टर के एक होटल में वे फ़्लेमिंग से मिले थे और तब वह लारा से भी अपॉंइंटमेंट लेकर मिले थे. उनका कहना है कि वे चंडीगढ़ में एक प्रदर्शन मैच के सिलसिले में उनसे मिलने गए थे और 25 लाख रुपयों का एक अनुबंध हुआ था. उन्होंने बताया कि वे अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रहे हैं और वे ज़रुर फ़्लमिंग के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||