BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 फ़रवरी, 2004 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच फ़िक्सिंग पर लतीफ़ का नया दावा
राशिद लतीफ़
राशिद लतीफ़ को भारत दौरे के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया है
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ का कहना है कि वे अपनी नई किताब में मैच फ़िक्सिंग के बारे में सनसनीखेज रहस्यों से पर्दा हटाएँगे.

उन्होंने दावा किया कि इसमें कई खिलाड़ियों और अधिकारियों के नाम सामने आएँगे.

लेकिन उन्होंने कहा कि ये किताब सितंबर में बाज़ार में आएगी और इसके पहले वे इस बारे में कुछ नहीं बताएँगे.

 ये एक साधारण किताब नहीं होगी और इसमें मैच फ़िक्सिंग के बारे में बहुत कुछ होगा
राशिद लतीफ़, पूर्व क्रिकेट कप्तान, पाकिस्तान

उन्होंने कहा,"ये एक साधारण किताब नहीं होगी और इसमें मैच फ़िक्सिंग के बारे में बहुत कुछ होगा".

वैसे राशिद लतीफ़ ने ये स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा दस्ते ने मैच फ़िक्सिंग पर रोक लगा दी है.

मगर उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि क्रिकेट में सट्टेबाज़ी जारी है.

अभियान

राशिद लतीफ़ काफ़ी पहले से मैच फ़िक्सिंग के विरोध में अभियान चलाते रहे हैं और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों पर 1995 में एक दौरे में पैसे लेकर जान-बूझकर ख़राब खेलने का आरोप भी लगाया था.

राशिद लतीफ़ ने 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था मगर तीन साल बाद उनकी फिर वापसी हुई और पिछले वर्ष विश्व कप में उन्हें टीम का नेतृत्व सौंपा गया.

मगर जल्दी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उनका विवाद शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने बिना बोर्ड को बताए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को मैच फ़िक्सिंग के बारे में चिट्ठी लिखी थी.

पिछले वर्ष सितंबर में बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट मैच के दौरान एक कैच को लेकर विवाद हुआ जिसके कारण उनपर पाँच मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया.

फिर लतीफ़ की कप्तानी भी चली गई और ये ज़िम्मेदारी इंज़माम उल हक़ को सौंप दी गई.

पिछले महीने उन्हें भारत के साथ खेलनेवाली पाकिस्तानी टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया जिसके बाद समझा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी अब संभव नहीं रही.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>