|
पाकिस्तान की संभावित टीम का एलान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के साथ क्रिकेट श्रृंखला के लिए 22 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वक़ार युनूस का नाम इनमें शामिल नहीं है. भारत की टीम इस साल मार्च और अप्रैल में तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जा रही है. संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी करने के बाद चयनकर्ता वसीम बारी ने कहा कि खिलाड़ियों की फ़िटनेस और उनके मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वसीम बारी ने कहा,"लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि केवल इसी सूची से टीम का चयन होगा". पाकिस्तान के आख़िरी 14 खिलाड़ियों का चयन आठ मार्च को होगा. सूची वक़ास युनूस के अलावा संभावित खिलाड़ियों की सूची में उनके बाद टीम की कप्तानी संभालनेवाले राशिद लतीफ़ का नाम भी नहीं है. ऑल राउंडर अज़हर महमूद भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. अनुभवी लेग स्पिनर मुश्ताक़ अहमद का नाम भी सूची से बाहर है. मगर ऑफ़ स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ को कई महीनों के बाद एक बार फिर टीम में लौटने का मौक़ दिया गया है. सूची में गेंदबाज़ राव इफ़्तिख़ार और बल्लेबाज़ बाज़िद ख़ान का नाम भी है जो बिल्कुल नए खिलाड़ी हैं. संभावित खिलाड़ीः इंज़माम उल हक़ (कप्तान), इमरान फ़रहत, तौफ़ीक़ उमर, यासिर हमीद, युसूफ़ योहाना, आसिम कमाल, मिस्बाहुल हक़, युनूस ख़ान, बाज़िद ख़ान, फ़ैसल इक़बाल, अब्दुल रज़्जाक़, शोएब मल्लिक, सक़लैन मुश्ताक़, दानिश कनेरिया, मोईन ख़ान, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, शब्बीर अहमद, उमर गुल, राना नवीदुल हसन, राव इफ़्तिख़ार, शादाब कबीर. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||