|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरभजन-ज़हीर की वापसी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि हरभजन सिंह और ज़हीर ख़ान पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली टीम के लिए उपलब्ध होंगे. चोट की वजह से दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे में पूरी तरह हिस्सा नहीं ले सके. मगर चयनकर्ताओं के प्रमुख सैयद किरमानी का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे तक पूरी तरह फ़िट हो जाने की पूरी संभावना है. मगर टीम के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लिपस के अनुसार हरभजन सिंह के लिए वापसी शायद इतनी जल्दी संभव नहीं हो सके. उनका कहना था, "मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूँ कि वह इतनी जल्दी खेलने की स्थिति में होगा." दोनों ही टीमों के बीच पाकिस्तान में 1989 में आख़िरी बार मुक़ाबला हुआ था. इतने लंबे दौर के बाद भारत की टीम पाकिस्तान जा रही है इसलिए दोनों ही देशों के खेलप्रेमियों में इस दौरे को लेकर ख़ासी उत्सुकता रही है. यूँ तो भारत के हौसले काफ़ी बुलंद हैं क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी खेली गई टेस्ट सिरीज़ 1-1 से ड्रॉ कर ली थी मगर यदि ज़हीर ख़ान और हरभजन की टीम में वापसी हो जाती है तो टीम और बेहतर हो जाएगी.
लिपस ज़हीर ख़ान की वापसी को लेकर आशावान हैं. वह कहते हैं कि ज़हीर से उनका संपर्क बना हुआ है और उनकी स्थिति में काफ़ी सुधार है. उनकी अगले महीने की शुरुआत में ही मेलबॉर्न में हरभजन से मुलाक़ात की योजना है जहाँ वह उंगली की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. भारत को मार्च और अप्रैल के इस दौरे में पाकिस्तान में तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलनी होगी. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम कर चुके यशोवर्धन आज़ाद दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने पाकिस्तान जाएँगे. उनके साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रत्नाकर शेट्टी और अमृत माथुर भी जाएँगे जहाँ दौरे का पूरा ख़ाका तैयार किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||