|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गांगुली पर देरी के लिए जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली को ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में हुए मैच में जान-बूझकर समय बर्बाद करने के आरोप में जुर्माना देने को कहा गया है. भारत गुरूवार को खेले गए मैच में निर्धारित समय ख़त्म होने तक पूरे ओवर नहीं डाल सका था. इस मैच में बारिश हो गई थी और बारिश रूकने पर जब खेल शुरू हुआ तो भारत तय समय तक तीन ओवर नहीं डाल सका. देरी के लिए सौरभ गांगुली को ज़िम्मेदार ठहराया गया है और उनकी मैच की 80 प्रतिशत कमाई काट ली गई. देरी त्रिकोणीय प्रतियोगिता के तहत सिडनी में खेला गया मैच काफ़ी दिलचस्प रहा था और खेल ख़त्म होने से एक गेंद पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हरा दिया. मैच रेफ़री क्लाइव लॉयड ने इस देरी के लिए गांगुली को ज़िम्मेदार ठहराया किसी मैच में बारिश हो जाने की सूरत में बाद में किसी मैच में फ़ैसला तभी हो सकता है जब बाद के खेल में कम-से-कम 25 ओवर हो सकें. मगर लॉयड का मानना है कि गांगुली ने जान-बूझकर देरी करने की कोशिश की ताकि ऑस्ट्रेलिया से हार को टाला जा सके. भारतीय टीम के बाक़ी 10 खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है और उनकी मैच की 15 प्रतिशत कमाई वापस ले ली गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||