|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राहुल द्रविड़ पर जुर्माना हुआ
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान राहुल द्रविड़ पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जुर्माना किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हो रही तीन देशों की वीबी सीरिज़ के मंगलवार को ब्रिसबेन में हुए मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ की. इस मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 24 रन से हरा दिया था. मैच के रेफ़री क्लाइव लॉयड ने द्रविड़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचरण संहिता के नियम 2.10 के तहत दोषी पाया. रेफ़री ने फ़ैसला सुनाया कि द्रविड़ मैच से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा जुर्माने के तौर पर भरेंगे. हालाँकि ऐसे मामलों में अधिकतम जुर्माने के तौर पर दो मैचों में खेलने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. भारतीय कोच जॉन राइट का इस पर कहना था, "द्रविड़ से भोलेपन में ग़लती हुई है."
जॉन राइट ने कहा कि द्रविड़ ताज़गी देने वाली एक टॉफ़ी चबा रहे थे. उसका कुछ हिस्सा उनकी उँगली से चिपक गया और उन्होंने उसी से गेंद को रगड़ना शुरू कर दिया. "द्रविड़ दरअसल अपना थूक गेंद पर लगाकर उसे चिकना बनाने की कोशिश कर रहे थे और उसी दौरान टॉफ़ी का रंग गेंद पर लग गया." राइट का कहना था कि राहुल को जैसे ही इसका अंदाज़ा हुआ कि वह सिर्फ़ थूक ही इस्तेमाल कर सकते थे तो उन्होंने गेंद को साफ़ करने की कोशिश की. "यह एक भोली बेवकूफ़ी थी लेकिन हुई तो." कप्तान सौरभ गांगुली ने भी जॉन राइट की टिप्पणियों का समर्थन करते हु कहा कि द्रविड़ से अनजाने में ग़लती हो गई. नियम क्रिकेट के नियम 42.3 में खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए उस हद तक इजाज़त है जब तक कि किसी कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जाए. द्रविड़ एक दिवसीय मैचों में आमतौर पर विकेट कीपिंग करते हैं लेकिन मंगलवार के मैच में वे मैदान में थे क्योंकि पार्थिव पटेल की विकेट कीपिंग अच्छी मानी जाती है. सचिन तेंदुलकर घायल होने की वजह से मैच में नहीं खेल सके और उनके स्थान पर पार्थिव पटेल को शामिल किया गया था. सचिन तेंदुलकर पर भी 2001 में एक टेलीविज़न परीक्षण के बाद जुर्माना लगाया गया था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उस मैच के रेफ़री माइक डेनेस को ही हटाए जाने की माँग कर दी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||