| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ज़िम्बाब्वे को 24 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 24 रन से हरा दिया है. भारत ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करती हुई ज़िम्बाब्वे की टीम ने 48वें ओवर में ही घुटने टेक दिए. ज़िम्बाब्वे ने 47 ओवर और एक गेंद में नौ विकेट के नुक़सान पर 231 रन बनाए. ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ वेरम्यूलेन को 14 रन पर चोट लगी जिसके बाद वे दोबारा नहीं खेल सके. भारतीय पारी में राहुल द्रविड़ ने 84 और युवराज सिंह ने 69 रन बनाए. गेंदबाज़ी में भारत की ओर से सौरभ गाँगुली ने तीन, एल बालाजी ने दो और इरफ़ान पठान व आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिए. ज़िम्बाब्वे को दो बल्लेबाज़ रन आउट हो गए. ज़िम्बाब्वे की पारी
ज़िम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा टी फ़्रेंड का जिन्हें कप्तान सौरभ गाँगुली ने रन आउट किया. पहला विकेट 66 रन पर गिरा. चार रन बाद ही दूसरा विकेट भी गिरा जब ग्रांट फ़्लावर ने आशीष नेहरा की गेंद पर लक्ष्मण को कैच थमा दिया. 73 रन के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा जब ब्लिग्नौट ने लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर युवराज सिंह को कैच थमा डाला. ज़िम्बाब्वे की मुश्किल और बढ़ा दी भारतीय कप्तान सौरभ गाँगुली ने जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के कप्तान हीथ स्ट्रीक को बस तीन रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों संभलकर ज़रूर खेला मगर भारतीय गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण के सामने वे नहीं टिक पाए. भारतीय पारी
ब्रिसबेन में वीबी सीरिज़ के छठे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 255 रन बनाए. भारत की तरफ़ से राहुल द्रविड़ ने 84 और युवराज सिंह ने 69 रन बनाए. चोट के कारण इस मैच में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और अजित अगरकर नहीं खेल रहे हैं. भारत की ओर से पारी की शुरूआत कप्तान सौरभ गाँगुली और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने की. भारत की ओर से गाँगुली, पटेल, लक्ष्मण, रोहन गावस्कर, हेमांग बदानी और इरफ़ान पठान ने भी बल्लेबाज़ी की. पटेल ने 19, गांगुली ने 33,लक्ष्मण ने 12, रोहन ने 22 रन बनाए. पठान पाँच और बदानी एक रन बनाकर विकेट पर थे जब भारत के 50 ओवर पूरे हो गए. ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से एर्विन ने तीन, हीथ स्ट्रीक ने दो और प्राइस ने एक विकेट लिए. दोनों टीमों ने मैच शुरू होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी डेविड हूक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा. रविवार को मेलबोर्न के एक पब में एक झगड़े के दौरान डेविड हूक्स के सिर में गंभीर चोट लग गई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई. टीमें: भारत: सौरभ गांगुली (कप्तान), हेमांग बदानी, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, रोहन गावस्कर, युवराज सिंह, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, लक्ष्मीपति बालाजी और आशीष नेहरा. ज़िम्बाब्वे: वेरम्यूलेन, अब्राहम, कार्लिज़्ल, फ्लॉवर, फ्रेंड, स्ट्रीक (कप्तान), तायबू, इर्विन, ब्लाइनॉट, प्रानस, होंडू. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||