|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टीव वॉ फिर भारत के सामने
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को इसी साल की शुरुआत में विदा कह चुके स्टीव वॉ एक बार फिर भारतीय टीम के सामने होंगे जब उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश का मुक़ाबला भारत से होगा. ये एकदिवसीय मुक़ाबला कैनबरा में 28 जनवरी को होना है. वॉ ने भारत के विरुद्ध सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बावजूद 38 वर्षीय वॉ अभी घरेलू क्रिकेट में जमे हुए हैं. वॉ ने इस बारे में कहा, "मुझे लगता कि मैं भारत के विरुद्ध अंतिम मैच खेल चुका मगर मुझे एक फ़ॉर्म में चल रही टीम के विरुद्ध शायद एक मौक़ा और मिला है." उन्होंने कहा, "ये वार्षिक मैच काफ़ी प्रसिद्ध हो रहा है इसलिए इससे जुड़ना एक अच्छा अनुभव होगा. फिर मुझे मानुका ओवल में खेलना अच्छा भी लगता है." वॉ का कहना था कि टीम के बाक़ी सदस्यों का चयन होना अभी बाक़ी है. मगर इसमें पारंपरिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कुछ प्रतिभाशाली सितारों को शामिल किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस लिहाज़ से एक टेस्ट या एकदिवसीय मैच के अलावा किसी टीम का प्रतिनिधित्व करना एक अच्छा अनुभव होगा. वॉ ने उम्मीद जताई कि देश की राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को कुछ अच्छा खेल देखने को मिलेगा. पिछले साल इंग्लैंड के विरुद्ध हुए इस मुक़ाबले में वॉ के भाई मार्क वॉ ने टीम की कमान सँभाली थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||