|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन का दोहरा शतक, लक्ष्मण के 178 रन
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया है. लक्ष्मण 178 रन बना कर आउट हुए. भारतीय टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में सचिन तेंदुलकर अपनी फॉर्म में वापस लौट आए हैं और उन्होंने 32 वाँ टेस्ट शतक बना लिया है. अब वे सुनील गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड से दो शतक पीछे हैं. दूसरे छोर पर सचिन का साथ दे रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 178 रन बनाए. लक्ष्मण के बाद सचिन की लंबी पारी में साथ देने कप्तान सौरभ गांगुली आए, लेकिन वह 16 रन के स्कोर पर ब्रैट ली का शिकार बन गए.
सचिन तेंदुलकर ने साल भर बाद अच्छी टेस्ट पारी खेली. उन्होंने शुक्रवार को टेस्ट मैचों में अपने 9000 रन भी पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 9000 रन तक पहुँचनेवाले वे चौथे बल्लेबाज़ हैं. तेंदुलकर पिछले लगभग एक साल से अच्छा नहीं खेल पा रहे थे मगर शतक जमाकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है. नवंबर 2002 के बाद तेंदुलकर का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय पारी को सहवाग और चोपड़ा ने अच्छी शुरूआत दी थी जिसके बाद तेंदुलकर ने लक्ष्मण के साथ मिलकर पारी को और मज़बूत बनाया. सहवाग ने 72, चोपड़ा ने 45 और द्रविड़ ने 38 रन बनाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||