BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जनवरी, 2004 को 00:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन का दोहरा शतक, लक्ष्मण के 178 रन
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने लगभग साल भर बाद अच्छी बल्लेबाज़ी की

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया है. लक्ष्मण 178 रन बना कर आउट हुए. भारतीय टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में सचिन तेंदुलकर अपनी फॉर्म में वापस लौट आए हैं और उन्होंने 32 वाँ टेस्ट शतक बना लिया है.

अब वे सुनील गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड से दो शतक पीछे हैं.

दूसरे छोर पर सचिन का साथ दे रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 178 रन बनाए.

लक्ष्मण के बाद सचिन की लंबी पारी में साथ देने कप्तान सौरभ गांगुली आए, लेकिन वह 16 रन के स्कोर पर ब्रैट ली का शिकार बन गए.

सर्वाधिक टेस्ट शतक
सुनील गावस्कर- 34 शतक
सचिन तेंदुलकर- 32 शतक
स्टीव वॉ- 32 शतक
डॉन ब्रेडमैन- 29 शतक
एलन बोर्डर- 27 शतक

सचिन तेंदुलकर ने साल भर बाद अच्छी टेस्ट पारी खेली.

उन्होंने शुक्रवार को टेस्ट मैचों में अपने 9000 रन भी पूरे किए.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 9000 रन तक पहुँचनेवाले वे चौथे बल्लेबाज़ हैं.

तेंदुलकर पिछले लगभग एक साल से अच्छा नहीं खेल पा रहे थे मगर शतक जमाकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है.

नवंबर 2002 के बाद तेंदुलकर का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

भारतीय पारी को सहवाग और चोपड़ा ने अच्छी शुरूआत दी थी जिसके बाद तेंदुलकर ने लक्ष्मण के साथ मिलकर पारी को और मज़बूत बनाया.

सहवाग ने 72, चोपड़ा ने 45 और द्रविड़ ने 38 रन बनाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>