|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शीर्ष पर पहुँचे रिकी पॉटिंग
ऑस्ट्रेलिया के भावी टेस्ट कप्तान रिकी पॉटिंग वर्ष 2003 में बल्लेबाज़ों की टेस्ट रेटिंग में सबसे ऊपर रहे हैं. जबकि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर रही. रिकी पॉटिंग के बाद वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा रहे. भारत के राहुल द्रविड़ चौथे और पाकिस्तान के इंज़माम-उल-हक़ पाँचवें नंबर पर रहे. इस साल रिकी पॉटिंग ने सबसे ज़्यादा रन बनाए और उनका औसत रहा 100.02. हाल ही में ख़त्म हुए मेलबोर्न टेस्ट में रिकी पॉटिंग ने 257 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस तरह वे एक कैलेंडर वर्ष में 1500 से ज़्यादा रन बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले वेस्टइंडीज़ के महान विव रिचर्ड्स ने 1976 में एक कैलेंडर वर्ष में 1701 रन बनाए थे. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन गेंदबाज़ों में सबसे ऊपर रहे. हालाँकि 2003 में उन्होंने सिर्फ़ 48 विकेट ही लिए जो दक्षिण अफ़्रीका के मखाया एंटिनी के 59 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट मैक्गिल के 57 विकेट के बाद आता है.
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन बल्लेबाज़ों में वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के बाद तीसरे नंबर पर रहे हालाँकि उन्होंने इसी साल लारा का ही टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. वर्ष 2002 के दो शीर्ष बल्लेबाज़ भारत के सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के माइकल वॉन शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों की सूची से बाहर रहे. एंटिनी ने 2003 का अंत वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डरबन टेस्ट में आठ विकेट के साथ किया. लेकिन अब तक 28 गेंदबाज़ ऐसा कर चुके हैं. लेकिन एक कैलेंडर वर्ष में 85 विकेट चटकाने का ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 1981 में बनाया रिकॉर्ड अभी भी क़ायम है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान पर बनी रही ऑस्ट्रेलिया की टीम जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम दूसरे नंबर पर रही. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||