|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की अच्छी शुरूआत, सचिन चमके
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए ठोस शुरूआत की है. पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 284 रन बनाए हैं. शुक्रवार के खेल की ख़ासियत रही सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाज़ी जिन्होंने लंबे समय के बाद अच्छी पारी खेली और टेस्ट मैचों में अपने 9000 रन पूरे किए. भारतीय पारी को सहवाग और चोपड़ा ने अच्छी शुरूआत दी जिसके बाद तेंदुलकर ने लक्ष्मण के साथ मिलकर पारी को और मज़बूत बनाया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक तेंदुलकर 73 और लक्ष्मण 29 रन बनाकर खेल रहे थे. सहवाग ने 72, चोपड़ा ने 45 और द्रविड़ ने 38 रन बनाए. महत्वपूर्ण मैच
दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. एडीलेड टेस्ट भारत ने जीता था जबकि मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबरी पर ला दी. ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. अपना 168वाँ टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का ये आख़िरी टेस्ट मैच है. तेंदुलकर के 9000 रन सिडनी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में अपने 9000 रन पूरे कर लिए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 9000 रन तक पहुँचनेवाले वे चौथे बल्लेबाज़ हैं. तेंदुलकर पिछले लगभग एक साल से अच्छा नहीं खेल पा रहे थे मगर 12 चौकों के साथ 73 रन जड़कर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है. नवंबर 2002 के बाद तेंदुलकर का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय पारी भारतीय कप्तान सौरभ गाँगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा ने पहले विकेट के लिए 123 रन बनाए. सबसे पहले आउट होनेवाले खिलाड़ी रहे सहवाग जो 72 रन बनाकर गिलस्पी की गेंद पर कैच आउट हुए. सहवाग के बाद जल्दी ही 45 रन के स्कोर पर ब्रेट ली ने चोपड़ा को बोल्ड कर दिया. तीसरा विकेट गिरा राहुल द्रविड़ का जिन्हें गिलेस्पी ने 38 रन पर एलबीडब्ल्यु आउट किया. भारत ने अपनी टीम में कई परिवर्तन किए हैं. मुरली कार्तिक को अनिल कुंबले का साथ देने के लिए टीम में शामिल किया गया है और अजित अगरकर का साथ इरफ़ान पठान देंगे. ज़हीर ख़ान और आशीष नेहरा टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||