|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वॉ के अंतिम टेस्ट पर लगी नज़रें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव वॉ अपना रिकॉर्ड 168वाँ और अंतिम टेस्ट मैच घरेलू मैदान पर खेलेंगे. शुक्रवार को शुरू हो रहे मैच के लिए सिडनी में उत्साह का माहौल है. वॉ के मैनेजर रॉबर्ट जोस्के ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अंतिम टेस्ट को लेकर बने माहौल के बारे में कहा, "हमें मीडिया जगत को सँभालने में इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है. जैसे समुद्री लहरों को रोके रखने की कोशिश." टेस्ट श्रृंखला में एक-एक की बराबरी पर चल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी में जीत के मंसूबे के साथ उतरेंगी. सिडनी टेस्ट के पहले तीन दिनों के खेल की टिकटें महीनों पहले बिक चुकी थीं.
नगर के अधिकारियों ने पहले ही क्रिकेट मैदान वाले इलाक़े में अफ़रातफ़री और ट्रैफ़िक जाम की आशंका जता रखी है. वॉ ने कहा है कि वह पूरी तरह नार्मल बने रहने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, "कई बार मुझे कठिनाई होगी लेकिन ऐसा मौक़ा ज़िंदगी में एक ही बार आता है सो मैं इसे एक अच्छा अनुभव बनाने की हरसंभव कोशिश करूँगा." भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उनकी टीम का ध्यान प्रतिद्वंद्वी कप्तान के बजाय फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ों रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडेन पर होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||