|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया
त्रिकोणीय सिरीज़ में वीवीएस लक्ष्मण के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से हरा दिया है. ब्रिस्बेन में खेले एकदिवसीय मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 286 रन के स्कोर पर आउट हो गई. हालाँकि मैथ्यू हेडन ने 107 गेंदों में 109 रन बनाए लेकिन उनका शतक ऑस्ट्रेलिया को जितवा नहीं पाया. हेडन 109 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए. भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 48 रन देकर चार विकेट लिए. इरफ़ान पठान ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय पारी भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 103 रन बनाए और वे नाबाद रहे. भारत की पारी में सचिन तेंदुलकर का 86 रनों का योगदान रहा. राहुल द्रविड़ ने लक्ष्मण का साथ दिया और उन्होंने 64 गेंदों पर 74 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाए और वो साइमंड्स की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. वीरेंदर सहवाग की ग़ैर मौजूदगी में कप्तान सौरभ गांगुली ने सचिन के साथ पारी की शुरूआत की. दोनों ने मिलकर 37 रन जोड़े. गांगुली ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. ब्रैड विलियम्स ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया. सहवाग की जगह रोहन गावस्कर को टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने ज्यादा बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला और वो दो रनों पर नाबाद रहे. सुनील गावस्कर के पुत्र रोहन का ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच रहा. रोहन गावस्कर ने साइमंड्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. एडम गिलक्रिस्ट 21 रन बना पाए और रिकी पॉटिंग 7 और मार्टिन एक रन पर बालाजी का शिकार बने. भारत सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, रोहन गावस्कर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, हेमांग बदानी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, लक्ष्मीपति बालाजी, आशीष नेहरा. ऑस्ट्रेलिया एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, रिकी पॉन्टिंग, एंड्रयू साइमंड्स, डेमियन मार्टिन, माइकल बेवन, एम क्लार्क, इयन हार्वे, जैसन गिलेस्पी, ब्रैट ली, ब्रैड विलियम्स. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||