BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 जनवरी, 2004 को 03:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 99 रनों से हराया
गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने मैच का पहला चौका दूसरे ओवर में लगाया

सिडनी में चल रही त्रिकोणीय सिरीज़ के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेड विलियम्स की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 99 रन से हरा दिया है.

अकेले विलियम्स ने पाँच विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

निर्धारित पचास ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुक़सान पर 225 रन बनाए थे.

जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम साढ़े सैंतीस ओवर में 126 रन बनाकर ही सिमट गई.

हालाँकि ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से कप्तान हीथ स्ट्रीक ने 46 रन और टी तायबू ने 29 रन के साथ बेहतरीन 73 की साझेदारी निभाई.

ऑस्ट्रेलिया के विलियम्स ने 22 रन देकर पाँच विकेट लेकर अपना रिकॉर्ड और सुधारा.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही दरअसल बहुत अच्छी रही लेकिन कुछ ही देर बाद सिर्फ़ 77 रन पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे.

उसे पिच ख़राब होने की वजह से ख़ासी मशक़्क़त करनी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से एंड्रयू सायमंड ने 42 रन का योगदान किया जोकि सबसे ज़्यादा था.

सायमंड के साथ क्लार्क ने साझेदारी करते हुए 66 का योगदान किया. क्लार्क का निजी स्कोर रहा 40.

ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से सियान एर्विन ने दस ओवर में 53 रन देकर तीन तीन विकेट गिराए.

बाक़ी दो विकेट ब्लिगनॉट और ग्रांट फ्लॉवर ने लिए.

ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 30 वें ओवर में टीम का स्कोर था 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन.

पारी की शुरुआत मैथ्यू हेडेन और एडम गिलक्रिस्ट ने की.

ज़िम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज़ी की शुरुआत कप्तान हीथ स्ट्रीक और डगलस होंडो ने की. हेडेन को स्ट्रीक ने बोल्ड किया.

वह 14 रन बना कर ऑउट हुए.

उसके बाद गिलक्रिस्ट का साथ देने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मैदान में आए, लेकिन वह भी ज़्यादा देर टिक नहीं सके और 21 रन बना कर ब्लिगनॉट की गेंद पर ऑउट हो गए.

थोड़ी देर बाद गिलक्रिस्ट भी 34 रन बना कर ब्लिगनॉट का शिकार बने.

ज़िम्बाब्वे

ज़िम्बाब्वे की शुरुआत ही कुछ ख़राब रही. दूसरे ही ओवर में कार्लिस्ल का विकेट मैथ्यू हैडन ने गिरा दिया और थोड़ी ही देर बाद सिबान्दा को विलियम्स ने कैच आउट कर दिया.

छठे ओवर में विलियम्स ने फ्लॉवर को एलबीडब्ल्यू किया और उसी ओवर में स्टुअर्ट को भी बोल्ड कर दिया.

थोड़ी ही देर बाद आठवें ओवर में मार्क वरम्यूलिन ने भी उन्हीं की राह पकड़ी जब उनके स्टंप गिरा दिए गए.

स्ट्रीक और तायबू ने पारी को कुछ संभाला और ज़िम्बाब्वे के एक दिन के सबसे कम स्कोर 38 से आगे बढ़ाया जो उन्होंने 2001 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था.

लेकिन स्ट्रीक को 11 रन पर ही सेकंड स्लिप पर रिकी पाँटिंग से जीवन दान मिला.

तायबू को तो 29 रन पर ही लपक लिया गया लेकिन स्ट्रीक ने इस जीवन दान का फ़ायदा उठाया और अच्छी पारी खेली.

उन्हें एर्विन ने 14 रन बनाकर कुछ सहयोग दिया.

लेकिन पारी लंबी नहीं चली और ज़िम्बाब्वे की पारी का अंत तभी नज़र आने लगा जब उनके कप्तान को क्लार्क की गेंद पर स्टंप कर दिया गया.

उस समय कप्तान स्ट्रीक अपने अर्द्धशतक से सिर्फ़ चार रन की दूरी पर थे.

विलियम्स ने ब्लिगनॉट को आउट करके 38वें ओवर में ही ज़िम्बाब्वे की पारी समेट दी.

जीतने वाली टीम

सिडनी के मैदान पर खिली धूप के बीच ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अपनी उसी टीम को उतारा है जिसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

मेलबोर्न में उसने भारत को 18 रन से हराया था.

यानी इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ब्रैट ली को नहीं उतारा.

ज़िम्बाब्वे ने अपनी टीम में स्टुअर्ट कार्लिसल को शामिल किया है जो कि काफ़ी दिनों से चोट के कारण नहीं खेल रहे थे.

इसी के साथ टीम में घायल खिलाड़ी क्रेग विशार्ट की जगह स्टीवर्ट मैत्सिकेन्येरी को दी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>