|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमित भंडारी भारतीय टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के बीच जारी एकदिवसीय श्रंखला के लिए मध्यम तेज़ गेंदबाज़ अमित भंडारी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से गेंदबाज़ी को मज़बूत किए जाने के अनुरोध के बाद अमित भंडारी को भेजने का फ़ैसला किया गया. अमित भंडारी का चुनाव चयन समिति के सदस्यों की टेलीफ़ोन कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बातचीत के बाद किया गया. उन्हें तत्काल ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है. अमित भंडारी दिल्ली से हैं और उन्होंने जून, 2000 में ढाका में आयोजित एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल एक एकदिवसीय मैच खेला है. भारत शुक्रवार को त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 18 रनों से हार गया था. इस दौरे में भारत की तेज़ गेंदबाज़ प्रभावी नहीं रही थी. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में अजित अगरकर ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 288 रन बनाने में सफल रही थी. आख़िरी टेस्ट और पहले एकदिवसीय मैच में ज़हीर ख़ान को चोट के कारण विश्राम दिया गया था. उनकी जगह इरफ़ान पठान को मैदान में उतारा गया था. लेकिन वो कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए. रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे का मैच है. इसके बाद बुधवार को भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के साथ भिड़ेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||