|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोहन गावसकर लेंगे घायल कैफ़ की जगह
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में घायल मोहम्मद कैफ़ की जगह रोहन गावसकर को चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एसके नैयर ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी. महान सुनील गावसकर के बेटे रोहन गावसकर बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट खेलते हैं. इस त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ज़िम्बाब्वे की टीम खेल रही है. प्रतियोगिता का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जनवरी को मेलबोर्न में खेला जाएगा. रोहन गावसकर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. एक दिवसीय सिरीज़ के लिए मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, हेमांग बदानी और संजय बाँगर को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन एशियन ए क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान उन्हें दाहिने अंगूठे पर चोट लग गई थी. आख़िरी फ़ैसला करने से पहले कैफ़ की डॉक्टरों से दोबारा जाँच कराई गई. उनकी जाँच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के मेडिकल पैनल में शामिल मशहूर डॉक्टर अनंत जोशी ने की. जाँच के बाद उन्होंने बीसीसीआई को जानकारी दी कि कैफ़ के अंगूठे को ठीक होने में कम से कम दो से तीन सप्ताह लगेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||