|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराया
भारत ने ज़िम्बाब्वे को त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ के मैच में सात विकेट से हरा दिया है. सलामी जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी और जीत की नींव रख दी. ज़िम्बाब्वे के 208 रन का पीछा करते हुए सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने टिककर बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. वीरेंदर सहवाग ने अर्द्धशतक पूरा किया और धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 90 रन बनाए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 44 रन बनाकर इरविन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सहवाग का कैच प्राइस की गेंद पर फ़्लावर ने पकड़ा. उधर तेंदुलकर के आउट होने के बाद मैदान में हेमाँग बदानी आए और उन्होंने 15 रन बनाए. वह होंडो की गेंद पर तैबू के हाथों कैच आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 172 रन था. वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान सौरभ गांगुली ने बाक़ी 37 रन टिककर पूरे कर लिए और जीत भारत की झोली में डाल दी. लक्ष्मण 13 और गांगुली 32 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्रीक ने सँभाली पारी इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही ज़िम्बाब्वे की टीम ने कप्तान हीथ स्ट्रीक और शॉन इरविन की बेहतरीन पारियों की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया. टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा है. स्ट्रीक और इरविन ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 93 रन जोड़े और स्ट्रीक 59 रन बनाकर नाबाद रहे. इरविन ने भी बेहतरीन पारी खोली और सिर्फ़ 33 गेंदों में 48 रन बनाए. इरविन ने इस पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया. इसी तरह स्ट्रीक ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. एक समय टीम के पाँच प्रमुख बल्लेबाज़ सिर्फ़ 83 रन पर ही गिर गए थे मगर उसके बाद कप्तान स्ट्रीक ने पहले तातेंदा तैबू के साथ और उसके बाद इरविन के साथ मिलकर पारी को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया.
इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ वी सिबंदा रन आउट हुए. उन्होंने 12 रन बनाए. उनके बाद मैदान पर आए मत्सिकेन्येरी भी ज़्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और सिर्फ़ नौ रन बनाकर इमरान पठान की गेंद पर बदानी को कैच थमा बैठे. फिर आए एम वर्मुलेन मगर वह भी कुंबले की घूमती गेंद के सामने चक्कर खा गए और सिर्फ़ दो रन बनाकर बोल्ड हो गए. ग्रांट फ्लावर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ कार्लाइल के साथ मिलकर स्कोर को कुछ स्थिर करने की कोशिश की मगर वह कोशिश क़ामयाब नहीं हुई. कार्लाइल 36 रन बनाकर सहवाग की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और उसके कुछ ही देर बाद सहवाग की ही गेंद पर फ़्लावर भी 15 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग ने उनका कैच अपनी ही गेंद पर लपका. तातेंदा तैबू 16 रन बनाकर बदानी की गेंद पर बोल्ड हुए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली टीम में एक परिवर्तन किया है. संजय बांगड़ की जगह हेमांग बदानी को शामिल किया गया है. ये दोनों ही टीमें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक-एक एकदिवसीय मैच खेल चुकी हैं और दोनों में ही जीत ऑस्ट्रेलिया के खाते में गई. ज़िम्बाब्वे वी सिबन्दा, एसवी कार्लाइल, एमए वर्मुलेन, जीडब्ल्यू फ़्लावर, एस मत्सिकेन्येरी, टी ताइबू, एचएच स्ट्रीक, एसएम इरविन, एएम ब्लिगनॉट, आरडब्ल्यू प्राइस, डीटी होंडो भारत विरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, हेमांग बदानी, अजित अगरकर, इमरान पठान, अनिल कुंबले, लक्ष्मीरतन बालाजी |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||