|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का ज़िम्बाब्वे से मुक़ाबला
ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में मंगलवार को भारत और ज़िम्बाब्वे की टक्कर होगी. होबर्ट में खेले जानेवाले इस मैच को जीतकर भारत प्रतियोगिता के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से उबरना चाहेगा. मेलबोर्न में अपने पहले मैच में भारत आसानी से जीत की तरफ़ बढ़ रहा था मगर उसने अपने आख़िरी छह विकेट 13 रन पर गँवा दिए और मैच उसके हाथ से निकल गया. ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में संजय बाँगड़ की जगह हेमांग बदानी को टीम में रखा जा सकता है जो मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी को मज़बूती दे पाएँगे. बाँगड़ की जगह बदानी
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में मोड़ तब आया जब कप्तान सौरभ गाँगुली और संजय बाँगड़ के बीच रन लेते वक़्त कुछ ग़लतफ़हमी हुई और गाँगुली आउट हो गए. संजय बाँगड़ को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है और ये लगभग तय है कि उनकी जगह दूसरे मैच में हेमांग बदानी को खिलाया जाएगा. मैच में बदानी को खिलाए जाने का ये भी मतलब होगा कि रोहन गावस्कर को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. रोहन गावस्कर को मोहम्मद कैफ़ की जगह टीम में भेजा गया है जो घायल हो गए थे. बदानी ने तीन साल पहले पुणे में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में 92 गेंदों पर शतक लगाया था. कप्तान गाँगुली ने साथ ही फ़ील्डिंग को चुस्त करने की भी बात की है. उन्होंने कहा,"उस दिन मिसफ़ील्डिंग के कारण हमें 18 रन देने पड़े और आख़िर में उन्हीं रनों से पासा पलटा". ज़िम्बाब्वे की क्षमता
प्रतियोगिता में वैसे तो ऑस्ट्रेलिया और भारत को फ़ाइनल की प्रमुख दावेदार टीमें माना जा रहा है मगर इसके बावजूद गाँगुली ज़िम्बाब्वे को हल्के से नहीं ले रहे. वैसे रविवार को ज़िम्बाब्वे की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले पाँच विकेट बस 17 रन पर गँवाने के बाद उनकी पूरी टीम 126 रन पर लुढ़क गई. ज़िम्बाब्वे के कप्तान हीथ स्ट्रीक ने कहा,"हमें पता है कि हम दो श्रेष्ठ टीमों के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं और ये आसान नहीं होगा मगर हम फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पूरा ज़ोर लगाएँगे". मगर अतीत के आँकड़े ज़िम्बाब्वे के कप्तान की उम्मीदों से मेल नहीं खाते और भारत के ख़िलाफ़ अंतिम 18 मैचों में वे बस तीन मैचों में जीत पा सके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||