|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की ज़िम्बाब्वे पर आसान जीत
त्रिकोणीय सिरीज़ के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 148 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के 344 रनों का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवरों में छह विकेट पर 196 रन ही बना पाई. ज़िम्बाब्वे की शुरुआत ही ख़राब हुई जब सिर्फ़ 15 रन के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज़ वी सिबंदा सिर्फ़ एक रन बनाकर पैवेलियन वापस लौट गए. उनका विकेट ब्रैट ली ने लिया. इसके बाद भी विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और टीम आवश्यक रन गति नहीं पा सकी. एम वर्मुलेन एक रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डी इब्राहिम भी 21 रन बनाकर साइमंड्स की गेंद पर आउट हुए. इन तीनों का ही कैच एडम गिलक्रिस्ट ने लपका. इसके बाद इरविन सिर्फ़ आठ रन बनाकर ब्रैड हॉग की गेंद पर ऐंडी बिकल को कैच थमा बैठे. फिर ग्रांट फ़्लावर भी देर तक छोर नहीं सँभाल सके और 40 रन बनाकर रन आउट हुए. कप्तान हीथ स्ट्रीक पारी सँभालने की कोशिश करते रहे पर वे नाकामयाब रहे और ज़िम्बाब्वे की टीम निर्धारित 50 ओवरों में केवल 196 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई पारी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के बाद सात विकेट खोकर 344 रन बनाए. गिलक्रिस्ट ने धुआँधार बल्लेबाज़ी कर 172 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े और वे इरविन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का विकेट मैथ्यू हेडन के रुप में गिरा जो 63 रन बनाकर हीथ स्ट्रीक की गेंद पर सिबंदा को कैच थमा बैठे. उनके बाद गिलक्रिस्ट का साथ देने आए कप्तान रिकी पॉन्टिंग 37 रन बनाकर फ़्लावर की गेंद पर मत्सिकेन्येरी के हाथों लपके गए. गिलक्रिस्ट के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद चौथा विकेट भी 310 रन के स्कोर पर ही गिरा. उस समय एंड्रयू साइमंड्स बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए. साइमंड्स के बाद आए माइकल बेवन कुछ ज़्यादा करिश्मा नहीं दिखा सके और सात रन बनाकर इरविन की गेंद पर स्ट्रीक के हाथों लपके गए. फिर क्लार्क खाता खोले बिना स्ट्रीक की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद अभी डेमियन मार्टिन ने एक रन और लिया ही था कि एंडी बिकल भी खाता खोले बिना ही स्ट्रीक की ही गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन वापस लौट गए. मार्टिन 47 और ब्रैड हॉग छह रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ ब्रैट ली और हॉग को वापस बुलाया है. ये दोनों ही गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल विश्व कप जिताने वाली टीम में शामिल थे. उन्हें जैसन गिलेस्पी और इयन हार्वे की जगह टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया इससे पहले इस सिरीज़ में भारत को 18 रन से और ज़िम्बाब्वे को ही 99 रन से हरा चुका है. ऑस्ट्रेलिया एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, रिकी पॉन्टिंग, डेमियन मार्टिन, एंड्रयू साइमंड्स, एमजे क्लार्क, माइकल बेवन, ब्रैड हॉग, एंडी बिकल, ब्रैट ली, बीए विलियम्स ज़िम्बाब्वे वी सिबंदा, डीडी इब्राहिम, एमए वर्मुलेन, ग्रांट फ़्लावर, एसएम इरविन, टी तैबू, हीथ स्ट्रीक, एस मत्सिकेन्येरी, एएम ब्लिगनॉट, आर प्राइस, डीटी होंडो |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||