|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शारजाह नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. तीन हफ़्तों का ये टूर्नामेंट मार्च महीने के अंत में शुरू होना है जबकि उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ के लिए श्रीलंका जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि टीम सितंबर महीने में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफ़ी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. उन्होंने कहा, "चैंपियन्स ट्रॉफ़ी काफ़ी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता हो चुकी है और टीम इससे पहले इस प्रतियोगिता में रहा अपना प्रदर्शन सुधारना चाहती है." शारजाह कप के लिए गत विजेता पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही पुष्टि कर दी है. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि प्रतियोगिता उनके कार्यक्रम में ठीक नहीं बैठ पा रही है. सदरलैंड ने कहा, "वर्ष 2004 के लिए हमारी योजना चैंपियन्स ट्रॉफ़ी तक टीम की फ़िटनेस पूरी तरह ठीक रखने की है." उन्होंने कहा, "हमने ये प्रतियोगिता कभी नहीं जीती है और न ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी हमारे पास है. ये ही दो ऐसी ट्रॉफ़ियाँ हैं जो हमारे पास नहीं हैं." सदरलैंड ने कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान को शामिल करने वाली प्रतियोगिता के बारे में भी अभी अंतिम तौर पर फ़ैसला नहीं हुआ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||