|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चोट के कारण सचिन के खेलने की संभावना कम
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार जीत के बाद भारत के लिए एक चिंता की ख़बर आई है. भारत की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माने जानेवाले लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर के चोट लगने के कारण मंगलवार को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अगला मैच खेलने की कम संभावना है. वीरेंदर सहवाग और अजित अगरकर पहले से ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में सहवाग और अगरकर दोनों ही नहीं खेल पाए थे और सहवाग की अनुस्थिति में कप्तान सौरभ गांगुली प्रारंभिक बल्लेबाज़ के रूप में उतरे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रविवार को भारत के 303 रनों में सचिन का 86 रनों का योगदान रहा था.
उस दौरान उनकी ऐड़ी में तकलीफ़ होने लगी थी. खेल पत्रकार आशीष शुक्ला इस सिरीज़ को कवर कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारत के फिज़ियोथेरेपिस्ट एंड्र्यू लीपुस ने उन्हें बताया कि सचिन की चोट गंभीर नहीं है लेकिन उन्होंने संकेत दिए कि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अगले मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. उनका कहना था, "सचिन तेंदुलकर जब बैक फुट पर एक स्ट्रोक खेल रहे थे तो उस दौरान उनकी ऐड़ी में चोट आई." भारतीय फिज़ियोथेरेपिस्ट का कहना था कि ये कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इसके कारण उन्हें कुछ दिनों आराम करना पड़ सकता है. इस सीरिज़ में भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है. चोट लगने के कारण ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा टीम से पहले ही बाहर हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||