|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में हुए वन डे मैच में दो विकेट से हरा दिया है. बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का लक्ष्य घटाकर 225 रन रख दिया गया था और मैच भी 34 ओवरों का ही कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 34वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर जीत हासिल की. भारत ने पहले खेलते हुए लक्ष्मण और युवराज की शतकों की बदौलत चार विकेट पर 296 रन बनाए थे. गेंदबाज़ी में भारत की तरफ़ से इरफ़ान पठान और सौरभ गाँगुली ने तीन-तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला विकेट जल्दी खोया मगर उनकी रनों की रफ़्तार तेज़ रही. एडम गिलक्रिस्ट सफलतम बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 14 चौकों और एक छक्के लगाकर केवल 72 गेंदों में 95 रन बनाए. उन्हें मुरली कार्तिक ने अपनी ही गेंद पर लपका. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दसवें ओवर में स्कोर एक विकेट पर 73 रन था जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. बाद में अंपायरों ने मैच को घटाकर 50 के बजाय 34 ओवरों का कर दिया. लक्ष्मण और युवराज की पारी
इसके पहले भारत ने युवराज सिंह और वी वी एस लक्ष्मण की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 296 रन बनाए. युवराज सिंह ने 139 रन बनाए जबकि लक्ष्मण 106 रन बनाकर अविजित रहे. लक्ष्मण और युवराज की जोड़ी ने 34 ओवरों में चौथे विकेट के लिए 213 रन बटोरे. युवराज ने 50वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर बोल्ड होने से पहले केवल 122 गेंदों में 139 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए. भारत की पारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान गाँगुली बस एक रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर गिलक्रिस्ट को कैच थमा बैठे और भारत ने बस एक रन पर पहला विकेट गँवा दिया. भारत का दूसरा विकेट 62 रन और तीसरा 80 रन पर गिरा. गाँगुली के साथ पारी शुरू करनेवाले पार्थिव पटेल ने 28 रन और राहुल द्रविड़ ने 12 रन बनाए. मगर इसके बाद लक्ष्मण और युवराज ने चौथे विकेट की साझेदारी में ज़बरदस्त खेल दिखाया और भारत को सम्मानजक स्थिति में पहुँचा दिया. भारत के सलामी बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग घायल होने के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||