|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय दल का पाकिस्तान दौरा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तीन सदस्यों वाला एक पाकिस्तान भेज रहा है. सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति के जायज़े के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे की तारीख़ें तय की जाएँगी. इस तीन सदस्यीय दल के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दल में पुलिस महानिरीक्षक यशोवर्धन आज़ाद भी होंगे जो अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं. यशोवर्धन आज़ाद प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ सार्क सम्मेलन के दौरान भी इस्लामाबाद गए थे. इस दल के दो अन्य सदस्य हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी रत्नाकर शेट्टी और अमृत माथुर. डालमिया ने बताया कि आज़ाद सुरक्षा की स्थिति पर पाकिस्तानी अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे जबकि दो अन्य सदस्य पाकिस्तानी बोर्ड के अधिकारियों से मिलकर मैचों का स्थान और तारीख़ तय करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम पंद्रह वर्षों के अंतराल के बाद पाकिस्तान जा रही है. इतना तय है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मार्च-अप्रैल में तीन टेस्ट मैच और पाँच एकदिवसीय मैच खेलेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||