BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जनवरी, 2004 को 17:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस साल इंज़माम ही रहेंगे कप्तान
इंज़माम उल हक़
इंज़माम इस ज़िम्मेदारी से काफ़ी सम्मानित महसूस कर रहे हैं

पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान इंज़माम उल हक़ ही इस साल टीम की कमान सँभाले रहेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंज़माम पर पूरा भरोस जताते हुए शुक्रवार को ये घोषणा की.

उन्हें पिछले साल सितंबर महीने में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उनके नेतृत्व में ही टीम ने पिछले महीने न्यूज़ीलैंड को उसी की ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में हराया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने कहा, "इंज़माम ने न्यूज़ीलैंड में टीम का अच्छा नेतृत्व किया और उनके नेतृत्व में सुधार हो ही रहा है. टीम में भी उनके लिए सम्मान है."

ख़ान ने कहा, "ये फ़ैसला काफ़ी सोच-समझकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रमीज़ राज़ा और चयनकर्ताओं के प्रमुख वसीम बारी से सलाह मशविरे के बाद किया गया है."

उनका कहना था, "बोर्ड को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेगी."

इंज़माम अब तक 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6,680 रन बनाए हैं. मगर पिछले दिनों में टीम में काफ़ी उठापटक मची रही थी.

पिछले साल टीम ने तीन कप्तान देखे.

 ये फ़ैसला काफ़ी सोच-समझकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रमीज़ राज़ा और चयनकर्ताओं के प्रमुख वसीम बारी से सलाह मशविरे के बाद किया गया है.

शहरयार ख़ान

विश्व कप क्रिकेट में टीम के घटिया प्रदर्शन के बाद कप्तान वक़ार यूनुस को हटा दिया गया और उनकी जगह राशिद लतीफ़ को कप्तान सौंपी गई.

मगर उस दौरान टीम में काफ़ी अनुशासनहीनता रही और तत्कालीन प्रमुख चयनकर्ता आमिर सुहैल से उनकी नहीं बनी.

वैसे सुहैल ने पिछले दिनों शहरयार ख़ान के साथ मतभेद होने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया.

इस फ़ैसले के बाद इंज़माम ने कहा, "मैं साल भर कप्तानी की ज़िम्मेदारी से ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ."

उनका कहना था कि उनके लिए हर सिरीज़ काफ़ी महत्त्वपूर्ण रहेगी. मगर निश्चित रूप से भारत के साथ होने वाली आगामी सिरीज़ पर उनका ख़ास ध्यान होगा.

भारत की टीम तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैचों के लिए छह सप्ताह के दौरे पर मार्च में पाकिस्तान जाने वाली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>