|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल इंज़माम ही रहेंगे कप्तान
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान इंज़माम उल हक़ ही इस साल टीम की कमान सँभाले रहेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंज़माम पर पूरा भरोस जताते हुए शुक्रवार को ये घोषणा की. उन्हें पिछले साल सितंबर महीने में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उनके नेतृत्व में ही टीम ने पिछले महीने न्यूज़ीलैंड को उसी की ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में हराया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने कहा, "इंज़माम ने न्यूज़ीलैंड में टीम का अच्छा नेतृत्व किया और उनके नेतृत्व में सुधार हो ही रहा है. टीम में भी उनके लिए सम्मान है." ख़ान ने कहा, "ये फ़ैसला काफ़ी सोच-समझकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रमीज़ राज़ा और चयनकर्ताओं के प्रमुख वसीम बारी से सलाह मशविरे के बाद किया गया है." उनका कहना था, "बोर्ड को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेगी." इंज़माम अब तक 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6,680 रन बनाए हैं. मगर पिछले दिनों में टीम में काफ़ी उठापटक मची रही थी. पिछले साल टीम ने तीन कप्तान देखे.
विश्व कप क्रिकेट में टीम के घटिया प्रदर्शन के बाद कप्तान वक़ार यूनुस को हटा दिया गया और उनकी जगह राशिद लतीफ़ को कप्तान सौंपी गई. मगर उस दौरान टीम में काफ़ी अनुशासनहीनता रही और तत्कालीन प्रमुख चयनकर्ता आमिर सुहैल से उनकी नहीं बनी. वैसे सुहैल ने पिछले दिनों शहरयार ख़ान के साथ मतभेद होने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया. इस फ़ैसले के बाद इंज़माम ने कहा, "मैं साल भर कप्तानी की ज़िम्मेदारी से ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ." उनका कहना था कि उनके लिए हर सिरीज़ काफ़ी महत्त्वपूर्ण रहेगी. मगर निश्चित रूप से भारत के साथ होने वाली आगामी सिरीज़ पर उनका ख़ास ध्यान होगा. भारत की टीम तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैचों के लिए छह सप्ताह के दौरे पर मार्च में पाकिस्तान जाने वाली है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||