|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग के नाबाद शतक की मदद से न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम को पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त मिल गई है. पाकिस्तान के 255 रन के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट गँवाकर 259 रन बना लिए. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कप्तान फ़्लेमिंग ने 115 रन बनाए और सैंतालीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में चौका लगाकर जीत के लिए ज़रूरी रन पूरे कर लिए. फ़्लेमिंग ने दूसरे विकेट के लिए हमीश मार्शल के साथ मिलकर 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और चौथे विकेट के लिए क्रेग मैकमिलन के साथ मिलकर 71 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीता और पाकिस्तान से पहले खेलने के लिए कहा. इस मैच में जब उन्होंने अपना पहला कैच पकड़ा तो वो उनके खेल जीवन का सौवाँ कैच था. पाकिस्तान की ओर से सलीम इलाही टिककर खेले और उन्होंने अब्दुल रज़्ज़ाक़ के 26 गेंदों में बनाए 50 रनों ने पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. इमरान फ़रहत और यासिर हमीद ने मिलकर 39 मिनट में 50 रन जोड़े. इससे पाकिस्तान को एक अच्छी शुरुआत मिली थी. जिसे यूसुफ़ योहाना ने आगे बढ़ाया भी मगर उसके बाद एक के बाद एक कर विकेट गिर गए. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. न्यूज़ीलैंड की पारी न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. क्रेग कमिंग ने अभी तीन ही रन बनाए थे कि वह मोहम्मद समी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का स्कोर दस रन था. मगर इसके बाद आए हमीश मार्शल ने कप्तान का पूरा साथ निभाया और 148 रन जोड़े. ये न्यूज़ीलैंड का दूसरे विकेट के लिए किसी भी टीम के विरुद्ध एक रिकॉर्ड है. दोनों की साझेदारी तीसवें ओवर में 158 के स्कोर पर टूटी जब मार्शल 64 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद आए स्कॉट स्टाइरिस बहुत देर तक नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. फिर आए क्रेग मैकमिलन ने 35 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुँचाया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||