|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराया
क्वींसटाउन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है. इस तरह दोनों देशों के बीच चल रही सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 236 रन बनाने थे जो उसने 47 ओवरों में सिर्फ़ चार विकेट खोकर बना लिए. पाकिस्तान की ओर से युसूफ़ योहाना ने 88 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए, दूसरे सफल बल्लेबाज़ इमरान फ़रहत ने 87 रन बनाए. इमरान फ़रहत को डेनियल विटोरी ने अपना शिकार बनाया.
न्यूज़ीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैककुलम ने बिना आउट हुए 56 रन बनाए जबकि जैकब ओराम ने 54 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मोहम्मद समी जिन्होंने 52 रन देकर तीन विकेट लिए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, और पहले ही ओवर में क्रेग कमिंग समी की गेंद पर खाता खोलने से पहले पैवेलियन लौट गए. न्यूज़ीलैंड के मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके, स्टीफ़न फ्लेमिंग ने 43 रन बनाए और स्कोर को किसी तरह छह विकेट के नुक़सान पर 112 तक पहुँचाया. न्यूज़ीलैंड ने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी ओराम और मैककुलम ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से रन बनाते हुए पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को मुसीबत में डाल दिया और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया. पाकिस्तानी पारी यासिर हमीद का विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद पाकिस्तान को अपना लक्ष्य हासिल करने में दिक़्कत नहीं हुई. इमरान फ़रहत और युसूफ़ योहाना ने तीसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़े. न्यूज़ीलैंड के किसी गेंदबाज़ को इन दोनों बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने में कामयाबी नहीं मिली. मैच के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान फ्लेमिंग ने कहा, "हम पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की जोड़ी नहीं तोड़ पाए और यह बात स्कोर बोर्ड पर साफ़ दिख रही थी." दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रशिक्षक जावेद मियाँदाद ने कहा, "इस देश में सुबह के कुछ घंटों में तेज़ गेंदबाज़ों को ख़ासी मदद मिलती है इसलिए टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला सही साबित हुआ." इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान चार विकेट से हार गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||