|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शोएब ने न्यूज़ीलैंड को संकट में डाला
वेलिंगटन में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेज़बान टीम की हालत पस्त नज़र आ रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूज़ीलैंड की टीम 151 रन बना पाई जबकि उसके पाँच स्टार बल्लेबाज़ आउट हो चुके हैं. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने न्यूज़ीलैंड के तीन विकेट चटकाए हैं. शोएब ने 11 ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. बारिश की वजह से खेल में बाधा पड़ी थी और पहली बार तो दस मिनट के भीतर ही खेल रोक देना पड़ा था. शोएब अख़्तर ने खेल के शुरू में ही लू विंसेंट को आउट कर दिया था तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर सिर्फ़ एक रन था. विंसेंट चौदहवीं गेंद पर आउट हुए और सतरहवीं गेंद के बाद खेल रोक देना पड़ा क्योंकि मैदान में बादलों की वजह से अँधेरा छा गया. न्यूज़ीलैंड ने लंच के बाद एक विकेट के नुक़सान पर एक रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. शोएब अख़्तर ने कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग को भी अपना निशाना बना लिया, वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि अब्दुल रज़्ज़ाक ने रिचर्ड जोंस का विकेट लिया. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. शोएब अख़्तर पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे क्योंकि वे चोट से परेशान थे. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||