|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित रहा. मैच के तीसरे दिन सिर्फ़ 38.2 ओवर का ही खेल हो पाया. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 227 रन बना लिए. पाकिस्तान को फॉलोऑन से बचने के लिए 364 रनों की ज़रूरत है. पाकिस्तान को पहला झटका उस समय लगा जब युसूफ़ योहाना अपने स्कोर में सिर्फ़ चार रन जोड़ने के बाद आउट हो गए. 28 रन के निजी स्कोर पर उन्हें डेरेल टफ़ी ने आउट किया. लेकिन यासिर हमीद ने अच्छी पारी खेली और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. वे 80 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर टफ़ी के तीसरे शिकार बने. बारिश के कारण जब मैच रोकना पड़ा उस समय इंज़माम 38 और अब्दुल रज़्ज़ाक 12 रन पर खेल रहे थे. दूसरा दिन इससे पहले कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग के बाद स्पिनर डेनियल वेटोरी के शानदार शतकों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में 563 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
वेटोरी के टेस्ट जीवन का यह पहला शतक था. जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. यासिर हमीद 36 और युसूफ़ योहना 24 रन पर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज़ इमरान फ़रहत 20 और तौफ़ीक़ उमर 27 रन बनाकर आउट हुए. न्यूज़ीलैंड की ओर से जैकब ओर्रम और डेरेल टफ़ी को एक-एक विकेट मिले. लेकिन दूसरे दिन का खेल कप्तान फ़्लेमिंग और वेटोरी के नाम रहा, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका मन मोह लिया. छह विकेट पर 295 रन से आगे खेलते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही और रोजर हॉर्ट सिर्फ़ 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिर आठवें विकेट के लिए फ़्लेमिंग और वेटोरी के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई. पहले आउट हुए फ़्लेमिंग जिन्होंने 192 रन बनाए और दोहरे शतक से चूक गए. लेकिन वेटोरी जमे रहे और उन्होंने टफ़ी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 99 रन जोड़े. टफ़ी 35 रन बनाकर आउट हुए. आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए इयन बटलर जो सिर्फ़ सात रन बनाकर ही आउट हो गए. वेटोरी 137 रन पर नाबाद रहे. यह उनके टेस्ट जीवन का पहला शतक था. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद को सबसे ज़्यादा पाँच विकेट मिले. उमर गुल और दानिश कनेरिया को दो-दो विकेट मिले. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||