|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्लेमिंग के शानदार शतक से न्यूज़ीलैंड मज़बूत
कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. हैमिल्टन में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर एक बार फिर चोट के कारण टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उनका पहला विकेट सिर्फ़ 16 रन पर ही गिर गया. सलामी बल्लेबाज़ लू विंसेंट सिर्फ़ आठ रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान फ़्लेमिंग और मार्क रिचर्डसन ने महत्वपूर्ण 99 रन जोड़े. रिचर्डसन 44 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. इसके बाद स्कॉट स्टाइरिस और क्रेग मैकमिलन अपने कप्तान का साथ ज़्यादा समय तक नहीं निभा पाए. स्टाइरिस 33 और मैकमिलन 22 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कप्तान फ़्लेमिंग डटे रहे. क्रिस क्रेन्स नाकाम रहे और सिर्फ़ 11 रन बनाकर ही चलते बने. जैकब ओर्रम भी सिर्फ़ आठ रन ही बना पाए. खेल ख़त्म होने के समय फ़्लेमिंग 125 और रोजर हार्ट सात रन बनाकर खेल रहे हैं. फ़्लेमिंग ने अपने टेस्ट जीवन का छठा शतक लगाया. पाकिस्तान की ओर से शब्बीर अहमद ने तीन और दानिश कनेरिया ने दो विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||