BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 दिसंबर, 2003 को 17:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड का सफ़ाया किया
इमरान फ़रहत
इमरान फ़रहत ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया

पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को अंतिम एकदिवसीय मैच में 49 रन से हराकर सिरीज़ में उसका 5-0 से सफ़ाया कर दिया है.

यासिर हमीद और इमरान फ़रहत ने एकदिवसीय मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और उनके शतकों की मदद से पाकिस्तान को जीत हासिल हुई.

रावलपिंडी में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 277 रन बनाए थे मगर न्यूज़ीलैंड की टीम जवाब में छह विकेट पर सिर्फ़ 228 रन ही बना सकी.

न्यूज़ीलैंड के हमीश मार्शल के 62 रन और रिचर्ड जोन्स के 49 रन भी हार को टाल नहीं सके.

यासिर हमीद ने 127 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए जबकि फ़रहत ने 107 रन बनाए.

टीम की इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 197 रन जोड़े और चालीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर फ़रहत आउट हुए.

जवाब में न्यूज़ीलैंड की ओर से कभी लगा ही नहीं कि वह जीत की कोशिश में भी है.

मगर इस पर भी उनके तीन खिलाड़ी रन आउट हुए.

मार्शल ने सिर्फ़ 66 गेंद में अर्द्धशतक बनाया और वह इस सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए एक उपलब्धि माने जा सकते हैं.

हमीद और फ़रहत को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>