|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीसीबी के प्रमुख का इस्तीफ़ा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन तौक़ीर ज़िया ने टेलीविज़न पर सीधे प्रसारण से जुड़े अधिकारों के मामले में आलोचना होने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. ज़िया ने दुबई स्थित निजी टेलीविज़न कंपनी जीईओ को कवरेज के अधिकार दे दिए थे जिसके बाद पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच शनिवार को हुआ मैच देखने से कई लोग वंचित रह गए और मामले ने तूल पकड़ लिया. वर्ष 1967 के बाद से ये पहली बार हुआ है कि घरेलू मैदान पर खेला गया मैच प्रसारित नहीं हुआ. ज़िया ने कहा, "चार साल एक लंबा समय है जिस दौरान मैंने कमान सँभाली. मुझे ज़िंदग़ी में कुछ और काम भी करने हैं." राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को इस पूरे विवाद के तूल पकड़ने के बाद मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने ज़िया का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. बोर्ड के चेयरमैन का काम सँभाल रहे ज़िया सेवानिवृत्त जनरल हैं और नवंबर 1999 से वह ये काम देख रहे थे. पिछले साल अक्तूबर में जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया था तब भी ज़िया ने इस्तीफ़ा दे दिया था मगर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था. पाकिस्तान क्रिकेट में हाल ही में उतार-चढ़ाव का दौर रहा है जिसमें पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ को हटाए जाने से लेकर और भी मसले शामिल रहे हैं. इसके अलावा ज़िया के लड़के जुनैद को इस सिरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था मगर उनके ही निवेदन पर नाम वापस ले लिया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||